उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां शुरू, प्रदेश की सीमाओं पर रहेगी पैनी नजर - Garhwal Inspector General of Police

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है. वहीं राज्य से लगती सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने को कहा गया है. वहीं गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल ने बैठक कर अधीनस्थों को निर्देशित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 9:13 AM IST

देहरादून:गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीमावर्ती राज्यों और जनपदों के बॉर्डर चेक पोस्ट और आवागमन के मार्गों में चेकिंग और पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए.साथ ही सीमावर्ती राज्यों के साथ समय-समय पर सामंजस्य स्थापित करते हुए अन्तर्राज्यीय सीमा में अनावश्यक रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों और व्यक्तियों को चेक करने के दिशा-निर्देश दिए.

गढ़वाल रेंज से सटे सीमावर्ती जनपद मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, सिरमौर और शिमला को अपराधियों की सूची का आदान प्रदान की गई. साथ ही गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक ने आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए रेंज के सीमावर्ती जनपदों को टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.अराजक तत्वों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की संभावनाओं के मद्देनजर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध असलहों की तस्करी पर अंकुश लगाने और सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन में व्यवधान पैदा कर सकते हैं,उनको चिन्हित करने के निर्देश दिए. साथ ही इस दिशा में संयुक्त कार्रवाई करने को कहा.

गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल ने बताया है कि गढ़वाल रेंज के राज्यों पर स्थित बॉर्डर चैक पोस्टों और बैरियर पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उत्तरकाशी को निर्देशित किया गया है.साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती राज्यों से सटे गांवों, आवागामन के मार्गों, तस्करी के सम्भावित मार्गों और अवांछनीय तत्वों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के लिए एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details