देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस विभाग को हाईटेक करने के मकसद के साथ-साथ विभाग जल्द हथियारों की बड़ी खेप खरीदने जा रहा है. खास बात यह है कि इसके लिए पुलिस विभाग ने जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है. इसके बाद पुलिस को 3 हजार एसएलआर राइफल मिलने जा रही हैं. पुलिस विभाग राज्य भर में फिलहाल 3 नोड और 3 राइफल को आउटडेटेड होने के कारण पूरी तरह से हटा रहा है और उसके बदले नए और आधुनिक हथियारों को विभाग में शामिल किया जा रहा है. इसी के तहत विभाग सेना से 3000 एसएलआर राइफल खरीद रहा है. यह राइफल जबलपुर से मंगवाई जा रही हैं.
एसएलआर राइफल खरीदने के लिए बजट मिला:वैसे तो पुलिस विभाग की प्राथमिकता स्मॉल आर्म्स रहे हैं, लेकिन जरूरत को देखते हुए फिलहाल सेना से एसएलआर राइफल मंगाई गई हैं. पुलिस विभाग को एसएलआर राइफल खरीदने के लिए 5 करोड़ का बजट भी उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस विभाग में बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी को भी दूर किया जा रहा है. इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.
देहरादून में मात्र 20 से 25 बुलेट प्रूफ जैकेट:सेना को सप्लाई करने वाली कंपनी से ही पुलिस विभाग बुलेट प्रूफ जैकेट खरीद रहा है. उत्तराखंड में बुलेट प्रूफ जैकेट की भारी कमी है. देहरादून जिले में ही मात्र 20 से 25 बुलेट प्रूफ जैकेट मौजूद हैं. बुलेट प्रूफ जैकेट तमिलनाडु और चेन्नई से मंगाई गई हैं और इसके लिए बजट की उपलब्धता किसी दूसरी योजना में मौजूद बजट से करवाई गई है. उत्तराखंड पुलिस में लॉन्ग रेंज वेपंस की जरूरत काम होती है, लेकिन मौजूदा जरूरत को देखते हुए एसएलआर राइफल खरीदी जा रही है. लंबे समय से उत्तराखंड पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं खरीदी है. जिससे इसकी भारी कमी पुलिस विभाग में देखी जा रही थी.