उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

54 मतगणना केंद्र, 6,366 कर्मचारी, 5405 कैंडिडेट्स, आज होगी निकाय चुनाव की काउंटिंग - NIKAY CHUNAV COUNTING PREPARATION

काउंटिंग के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां की पूरी, मतगणना केंद्रों पर लगाई गई टेबल, पुलिस फोर्स भी तैनात

NIKAY CHUNAV COUNTING PREPARATION
निकाय चुनाव की काउंटिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 10:20 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 10:43 PM IST

देहरादून, रोहित सोनी:उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब 25 जनवरी यानि आज मतों की गणना होनी है. जिसकी तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है. आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी. राज्य में कुल 100 निकायों की मतगणना, 54 मतगणना केन्द्रों पर की जायेगी. मतगणना के लिए राज्य में कुल 6366 कार्मिकों की तैनाती की गयी है.

नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी यानी मतदान में दिन कुल 65.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान उधमसिंह नगर जिले में 71.70 फीसदी हुआ है. इसके बाद हरिद्वार जिले में 70.87 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम मतदान देहरादून जिले में 58.56 फीसदी हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता हैं. जिसमें से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है. प्रदेश के नगर निकायों में कुल 9,97,509 पुरुष मतदाता और 9,83,601 महिला मतदाताओं के साथ ही 90 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया है.

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 14,67,553 महिला मतदाता हैं. जिसमें से 9,83,601 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यानी कुल 67.02 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इन नगर निकायों में कुल 15,60,947 पुरुष मतदाता हैं. जिसमें से 9,97,509 पुरुष मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया. कुल 63.90 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

निकाय चुनाव के दौरान भले ही मात्र 65.41 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया हो लेकिन इस चुनाव के दौरान तमाम लोगों के नाम मतदाता सूची से काटने का मामला काफी अधिक देखा गया. प्रदेश भर के लगभग सभी निकायों में हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब रहे जो काफी अधिक चर्चाओं का विषय बना रहा. यही नहीं, कांग्रेस के तमाम नेताओं समेत बीजेपी के भी तमाम नेताओं के नाम मतदाता सूची से गायब थे. जिसके चलते प्रदेश भर के तमाम बूथों पर लोगों ने जमकर हंगामा हुआ. यही नहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मतदाता सूची में नाम न होने के चलते अपनी शिकायत निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई. करीब 6:30 बजे देहरादून जिलाधिकारी की ओर से मतदाता सूची भेजी गई. जिसमें हरीश रावत और उनके परिवार का नाम मौजूद था.

नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान की स्थिति

  • देहरादून जिले में कुल 7 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम देहरादून में 55.95 फीसदी, नगर निगम ऋषिकेश में 65.77 फीसदी, नगर पालिका परिषद विकासनगर में 69.76 फीसदी, नगर पालिका परिषद डोईवाला में 67.47 फीसदी, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में 73.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद मसूरी में 66.65 फीसदी के साथ ही नगर पंचायत सेलाकुई में 70.59 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
  • चंपावत जिले में कुल 4 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद टनकपुर में 70.74 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद चंपावत में 64.31 फीसदी, नगर पालिका परिषद लोहाघाट में 64.69 फीसदी के साथ ही नगर पंचायत बनबसा में 75.41 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
  • रुद्रप्रयाग जिले में पांच नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में 69.80 फीसदी, नगर पंचायत गुप्तकाशी में 72.34 फीसदी, नगर पंचायत अगस्तमुनि में 69.02 फीसदी, नगर पंचायत तिलवाड़ा में 70.23 फीसदी, नगर पंचायत ऊखीमठ में 74.39 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
  • उत्तरकाशी जिले में पांच नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी में 63.79 फीसदी, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड में 67.31 फीसदी, नगर पालिका परिषद बड़कोट में 60.74 फीसदी, नगर पालिका परिषद पुरोला में 74.09 फीसदी, नगर पंचायत नौगाव में 79.07 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
  • पिथौरागढ़ जिले में कुल 6 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम पिथौरागढ़ में 63.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद धारचुला में 66.86 फीसदी, नगर पालिका परिषद डीडीहाट में 72.36 फीसदी, नगर पालिका परिषद् गंगोलीहाट में 71.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद् बेरीनाग में 66.96 फीसदी और नगर पचायत मुनस्यारी में 64.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले में कुल 7 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम कोटद्वार में 63.70 फीसदी, नगर निगम श्रीनगर में 67.77 फीसदी, नगर पालिका परिषद पौड़ी में 60.60 फीसदी, नगर पालिका परिषद दुगड्डा में 79.49 फीसदी, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक में 79.61 फीसदी, नगर पचायत सतपुली में 73.36 फीसदी और नगर पचायत थलीसैंण में 76.76 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
  • नैनीताल जिले में कुल 7 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम हल्द्वानी में 65.32 फीसदी, नगर पालिका परिषद भवाली में 71.04 फीसदी, नगर पालिका परिषद नैनीताल में 55.70 फीसदी, नगर पालिका परिषद रामनगर में 71.16 फीसदी, नगर पालिका परिषद् भीमताल में 69.62 फीसदी, नगर पालिका परिषद् कालादुगी में 82.39 फीसदी और नगर पंचायत लालकुआ में 83.12 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
  • टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 10 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद टिहरी में 53.65 फीसदी, नगर पालिका परिषद चम्बा में 54.59 फीसदी, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में 67.20 फीसदी, नगर पालिका परिषद देवप्रयाग में 59.13 फीसदी, नगर पंचायत गजा में 78.25 फीसदी, नगर पचायत घनसाली में 60.87 फीसदी, नगर पंचायत चमयाला में 66.44 फीसदी, नगर पचायत लम्बगाव में 73.14 फीसदी, नगर पचायत कीर्तिनगर में 71.57 फीसदी और नगर पचायत, तपोवन में 82.67 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • उधम सिंह नगर जिले में कुल 17 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम रूद्रपुर में 68.76 फ़ीसदी, नगर निगम काशीपुर में 66.90 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज में 89.05 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद गदरपुर में 77.51 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद सितारगंज में 71.40 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद बाजपुर में 79.10 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद जसपुर में 72.51 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद खटीमा में 71.44 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद नगला में 85.19 फ़ीसदी, नगर पचायत नानकमत्ता में 77.87 फ़ीसदी, नगर पचायत दिनेशपुर में 84.44 फ़ीसदी, नगर पंचायत गुलरभोज में 85.13 फ़ीसदी, नगर पंचायत कैलाखेड़ा में 83.82 फ़ीसदी, नगर पचायत सुल्तानपुर में 85.32 फ़ीसदी, नगर पंचायत महुआड़ाबरा में 78.01 फ़ीसदी, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में 80.94 फ़ीसदी और नगर पचायत लालपुर में 79.39 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • हरिद्वार जिले में कुल 14 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम हरिद्वार में 68.15 फ़ीसदी, नगर निगम रुड़की में 62.47 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद मंगलौर में 78.03 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद लक्सर में 76.80 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर में 63.05 फ़ीसदी, नगर पंचायत झबरेड़ा में 86.62 फ़ीसदी, नगर पंचायत पिरानकलियर में 83.00 फ़ीसदी, नगर पंचायत भगवानपुर में 80.80 फ़ीसदी, नगर पंचायत लण्डौरा में 85.12 फ़ीसदी, नगर पंचायत ढढेरा में 73.86 फ़ीसदी, नगर पंचायत इमलीखड़ा में 87.65 फ़ीसदी, नगर पंचायत पाण्डली गुर्जर में 84.23 फ़ीसदी, नगर पंचायत रामपुर में 84.79 फ़ीसदी और नगर पंचायत सुल्तानपुर - आदमपुर में 90.88 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • चमोली जिले में 10 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद गौचर में 66.46 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद गोपेश्वर-चमोली में 64.94 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में 65.92 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद जोशीमठ में 60.39 फ़ीसदी, नगर पंचायत पिपलकोटी में 75.38 फ़ीसदी, नगर पंचायत पोखरी में 61.43 फ़ीसदी, नगर पंचायत थराली में 47.89 फ़ीसदी, नगर पंचायत नन्दप्रयाग में 76.51 फ़ीसदी, नगर पचायत गैरसैण में 66.56 फ़ीसदी और नगर पंचायत नंदानगर घाट में 80.93 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • बागेश्वर जिले में कुल तीन नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद बागेश्वर में 66.09 फ़ीसदी, नगर पंचायत कपकोट में 70.05 फ़ीसदी और नगर पंचायत गरूड़ में 69.55 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • अल्मोड़ा जिले में कुल पांच नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम अल्मोड़ा में 62 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद रानाखत चिलियानौला में 65.64 फ़ीसदी, नगर पंचायत द्वाराहाट में 68.60 फ़ीसदी, नगर पंचायत भिकियासैण में 61.43 फ़ीसदी और नगर पंचायत, चौखुटिया में 61.27 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

नगर निकाय चुनाव में जिलेवार मतदान की स्थिति

  • देहरादून जिले में कुल 58.56 फीसदी मतदान हुआ.
  • चंपावत जिले में कुल 68.81 फीसदी मतदान हुआ .
  • रुद्रप्रयाग जिले में कुल 70.58 फीसदी मतदान हुआ.
  • उत्तरकाशी जिले में कुल 65.62 फीसदी मतदान हुआ.
  • पिथौरागढ़ जिले में कुल 65.02 फीसदी मतदान हुआ.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले में कुल 64.97 फीसदी मतदान हुआ.
  • नैनीताल जिले में कुल 66.33 फीसदी मतदान हुआ.
  • टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 61.80 फीसदी मतदान हुआ.
  • उधमसिंह नगर जिले में कुल 71.70 फीसदी मतदान हुआ.
  • हरिद्वार जिले में कुल 70.87 फीसदी मतदान हुआ.
  • चमोली जिले में कुल 65.03 फीसदी मतदान हुआ.
  • बागेश्वर जिले में कुल 67.19 फीसदी मतदान हुआ.
  • अल्मोड़ा जिले में कुल 62.45 फीसदी मतदान हुआ
Last Updated : Jan 24, 2025, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details