काशीपुरःउत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के लिए कल यानी 23 जनवरी को मतदान होगा है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कई इलाकों में पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है. उधर प्रत्याशी चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने के बाद डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं और जनता से संपर्क कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. लेकिन उधम सिंह नगर में वोटरों को प्रलोभन देने के मामले पर प्रत्याशी समर्थक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत आईटीआई थाना क्षेत्र पुलिस ने सूचना के आधार पर वार्ड नंबर-3 बासियों वाला मंदिर के पीछे जसपुर खुर्द निवासी संजय पुत्र हरकरन सिंह पर कार्रवाई की है. आईटीआई थाना पुलिस के मुताबिक, संजय अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे में मिठाई के साथ 500 रुपये का नोट रखकर बांटते हुए पाया गया.