देहरादून: खनन निदेशक एसएल पैट्रिक ने कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर गेस्ट हाउस में बंधक बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बंधक बनाने वालों पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया है. खनन निदेशक द्वारा एसएसपी को शिकायत करने के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. खनन निदेशक का आरोप है कि नौ अप्रैल को आरोपी खनन पट्टों और स्टोन क्रशर में साझेदारी कराने को दबाव बना रहा था. जब उन्होंने उसकी बात नहीं मानी, तो उनका अपहरण कर लिया गया.
खनन निदेशक ने लगाया अपहरण का आरोप: भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पेट्रिक ने एसएसपी को शिकायत की है कि वह विभागीय कार्यों के लिए सचिवालय में आते जाते रहते हैं. कुछ दिन पहले सचिवालय में उनकी मुलाकात एक शख्स के साथ हुई थी. उस शख्स ने खुद को एक अपर सचिव स्तर के अधिकारी का खास बताया था. वह खनन पट्टों और स्टोन क्रशर से संबंधित कार्य करना चाहता था. इसके लिए जब उसने पैट्रिक से बात की तो उन्होंने ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने की सलाह दी. लेकिन, इसके लिए वह पैट्रिक से मिलने का समय मांगने लगा.
खनन पट्टों और स्टोन क्रशर में साझेदारी का दबाव बनाने का आरोप: अप्रैल के पहले सप्ताह में पैट्रिक ने उससे कहा कि वह शासकीय कामों में व्यस्त रहते हैं तो रविवार का दिन चुन सकते हैं. लेकिन ज्यादा व्यस्त रहने के कारण वह मिलने का समय नहीं दे सके. इसके बाद उस शख्स ने फोन किया और पैट्रिक से नौ अप्रैल को मिलने से लिए समय मांगा. पैट्रिक नौ अप्रैल को करीब सात बजे अपने घर पहुंच गए. करीब आठ बजे उस व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह घर के बाहर खड़ा है. पैट्रिक ने अंदर आने के लिए कहा तो उसने परिवार के सामने बात करने से इन्कार कर दिया और किसी रेस्टोरेंट में चलने के लिए कहा.