उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्तव्य पथ पर दिखी उत्तराखंड लोक संस्कृति की झलक, पारंपरिक वेशभूषा में प्रवासी महिलाओं ने की शिरकत - उत्तराखंड की प्रवासी महिला

Uttarakhand Migrant Women Displayed Folk Culture नई दिल्ली में कर्तव्‍य पथ पर उत्तराखंड के प्रवासी महिला दल ने पारंपरिक वेशभूषा में लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया. ये महिलाएं गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची थीं.

Uttarakhand Migrant Women
पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2024, 5:00 PM IST

देहरादून:भारत आज 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर आयोजित समारोह में समग्र राष्ट्र का नेतृत्व किया. जबकि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, 'अनंत सूत्र' कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रवासी महिला दल ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग कर लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया.

प्रवासी महिला दल में ये महिलाएं हुईं शामिल:दरअसल, 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत सरकार की ओर से 'अनंत सूत्र' कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उत्तराखंड प्रवासी महिला दल ने गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार की पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया. साथ ही कार्यक्रम में अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया. इस प्रवासी महिला दल में जया राणा, यशोदा घिल्डियाल, संतोष बडोनी, सुरेशी दानू और संयोगिता ध्यानी शामिल रहीं. वहीं, दल की समस्त महिलाओं ने परेड में आमंत्रित करने के लिए सरकार का आभार जताया. उत्तराखंड में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया.

फ्रांस 6वीं बार बना मुख्य अतिथि, राष्ट्रपति मुर्मू ने दूसरी बार कर्तव्‍य पथ पर फहराया तिरंगा:बता दें कि 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में कर्तव्‍य पथ पर सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन भी देखने को मिला. इस बार समारोह के बतौर मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शिरकत की. यह छठा मौका था, जब भारत के गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दूसरी बार कर्तव्‍य पथ (राजपथ) पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details