देहरादून:भारत आज 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में समग्र राष्ट्र का नेतृत्व किया. जबकि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, 'अनंत सूत्र' कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रवासी महिला दल ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग कर लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया.
प्रवासी महिला दल में ये महिलाएं हुईं शामिल:दरअसल, 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत सरकार की ओर से 'अनंत सूत्र' कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उत्तराखंड प्रवासी महिला दल ने गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार की पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया. साथ ही कार्यक्रम में अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया. इस प्रवासी महिला दल में जया राणा, यशोदा घिल्डियाल, संतोष बडोनी, सुरेशी दानू और संयोगिता ध्यानी शामिल रहीं. वहीं, दल की समस्त महिलाओं ने परेड में आमंत्रित करने के लिए सरकार का आभार जताया. उत्तराखंड में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया.