उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कड़ाके की ठंड से हुआ नए साल का आगाज, धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी - YELLOW ALERT IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड के दो जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.

Uttarakhand yellow alert
उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई परेशानी (Photo-ANI)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 7:03 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके बाद लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के दो जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन दो जिलों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलों को बढ़ा सकता है.

कोहरे को लेकर अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा छाने की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. जबकि मौसम विभाग के मुताबिक अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकतम तापमान 20°C के करीब रहेगा.

कुमाऊं मंडल में मौसम का हाल:कुमाऊं में लगातार दो दिनों से ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगी और तापमान में और गिरावट आ सकती है. नए साल के पहले दिन कुमाऊं मंडल शीतलहर के चपेट में है. ठंड ने लोगों को घर में कैद कर दिया है. नव वर्ष के पहले दिन सर्द हवाओं के झोंकों चल रहे हैं. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. आसमान में बादल के साथ बुधवार को मैदानी क्षेत्र सुबह से ही कोहरे के चपेट में है जबकि पहाड़ों पर ठिठुरन बढ़ी है.

ऊंचाई वाले स्थानों पर हो सकती है बर्फबारी:बात तापमान की करें तो हल्द्वानी की न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार लोगों को कोल्ड वेव से बचने की जरूरत है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय सावधानी बरते हैं. कोहरे में लाइट का उपयोग करें और यदि आगे की परिस्थितियां अनुकूल न हों तो सुरक्षित स्थान पर रहें. 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना के कारण, यात्रा की योजना बनाने से पहले स्थानीय मौसम और सड़क की स्थिति की जांच कर आगे की यात्रा करें.
पढ़ें-कड़ाके की ठंड के लिए अलर्ट, इन क्षेत्रों में बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details