उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश-बर्फबारी की संभावना - UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड में 26 फरवरी से लेकर 28 तारीख तक बारिश और भारी बर्फबारी होगी. ये जानकारी मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने दी है.

UTTARAKHAND WEATHER
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 10:28 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 10:43 PM IST

देहरादून: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है, जबकि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 फरवरी से 27 फरवरी तक अधिकतर जिलों में बारिश और हिमपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

26 फरवरी की शाम से बदलेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 26 फरवरी की शाम से मौसम बदलेगा और उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है. 26 फरवरी को देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही हेल और स्काई लाइटनिंग हो सकती है. वहीं, 27 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के 3500 मीटर के ऊंचाई वाले स्थानों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. विक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होगी भारी बर्फबारी:विक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों के कुछ स्थानों मे थंडरस्टॉर्म के साथ-साथ खराब मौसम में मुख्यतः बिजली चमकने की नेचुरल एक्टिविटी वाला मौसम हो सकता है, जबकि 27 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के 3500 मीटर के ऊंचाई वाले स्थानों में हेवी स्नोफॉल के आसार हैं. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में 26 फरवरी से बदलेगा मौसम (फोटो- उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र)

28 फरवरी को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी:मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 3000 मीटर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात के आसार हैं. जिसको देखते हुए 28 फरवरी को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड के अधिकतर जनपदों में थंडरस्टॉर्म का मौसम देखने को मिल सकता है. अधिकांश जिलों में बादल गरजने के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमकने की एक्टिविटी में बढ़ोतरी हो सकती है आने वाले 2 से 3 दिन हल्के से मध्य स्तर की बारिश के बीच हेल, स्काई लाइटिंग और थंडरस्टॉर्म मौसम हानिकारक रह सकता है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश और बर्फबारी (फोटो- उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 25, 2025, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details