उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 8 पहाड़ी जिले आज बारिश से भीगेंगे, बर्फबारी का भी अनुमान - weather update - WEATHER UPDATE

Uttarakhand weather news, Uttarakhand snowfall, Rain alert उत्तराखंड में आज मौसम बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 8 जिलों बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इन जिलों में चंपावत और नैनीताल को छोड़कर बाकी 8 पहाड़ी जिले शामिल हैं. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Uttarakhand weather news
मौसम समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 6:59 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान उम्मीद बनकर आया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के आठ जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है. ये बारिश 8 पर्वतीय जिलों में होगी, लेकिन दो पर्वतीय जिलों चंपावत और नैनीताल में बारिश नहीं होगी.

उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान बढ़ने लगा है. राजधानी देहरादून में गर्मी का आलम ये है कि टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस छू गया है. ऐसे में लोग बारिश से ही राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लोगों की उम्मीद पूरी होने जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होगी.

बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने इन आठों जिलों के 4000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान लगाया है. हालांकि इन इलाकों में अक्सर बर्फबारी हो रही है. अब ताजा बर्फबारी से मौसम ठंडा होने की उम्मीद है. बर्फबारी के बाद चलने वाली ठंडी हवाएं गर्म कपड़े निकालने को मजबूर कर देंगी. मौसम के इस परिवर्तन को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जगहों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

बृहस्पतिवार को केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई. बदरीनाथ में आलम ये है कि यहां कई फीट तक बर्फ जम गई है. इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम और उत्तरकाशी से लेकर देहरादून जिले तक यमुना घाटी में तेज अंधड़ और तूफान आया. अंधड़ के साथ बारिश भी हुई थी.

इतना रहेगा तापमान: अगर तापमान की बात करें तो आज पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है. सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. राजधानी देहरादून में रहने वाले लोगों को भी आज गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
ये भी पढ़ें: वायुमंडल का बढ़ता तापमान भविष्य के लिए बड़ा खतरा! उत्तराखंड में सालाना 15 से 20 मीटर तक पिघल रहे ग्लेशियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details