उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रभारी का काशीपुर में भव्य स्वागत, जीत का किया दावा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha election 2024 लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां जीत का परचम लहराने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रभारी परविंदर कौर काशीपुर पहुंची और भाजपा सरकार पर तीखे हमले बोले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 9:50 PM IST

उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रभारी का काशीपुर में भव्य स्वागत

काशीपुर: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रचार रोज जोर पकड़ता जा रहा है. इसी के तहत उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रभारी परविंदर कौर काशीपुर पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की सरकार बहुमत के साथ बनने जा रही है और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पूरे जोश के साथ चुनाव जीतने में लगी हुई है.

उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रभारी परविंदर कौर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार 400 पर किसी भी हालत में नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती है. वहीं, अगर वह उनकी पार्टी में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके ऊपर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई कर उन्हें तंग किया जा रहा है.

परविंदर कौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 'इंडिया गठबंधन' की ईडी के माध्यम कार्रवाई करा रही है. भाजपा को यह नहीं पता कि इससे नुकसान उन्हें ही होगा और जनता 'इंडिया गठबंधन' के साथ जुड़ती चली जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल में छापेमारी करने गई वीडियो की टीम पर हमले की कांग्रेस द्वारा निंदा करने से 'इंडिया गठबंधन' में टीएमसी और कांग्रेस के बीच फर्क पड़ा है, लेकिन फिर भी पूरा गठबंधन पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अकेले दम पर चुनाव लड़े जाने के मुद्दे पर परविंदर कौर ने कहा कि वह जैसा चाहे वैसा करें. उन्होंने उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों के बारे में कहा कि पांचों लोकसभा सीट कांग्रेस जीतने जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक कितनी भी रैलियां कर लें,लेकिन जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी.

मसूरी में 400 के पार का दिया नारा: मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मसूरी के गुरुद्वारा के सभागार में चौपाल का आयोजन किया गया. जिस पर आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई. चर्चा के दौरान सभी को अबकी बार 400 पार के नारे को सार्थक करने के लिए बूथों को मजबूत करने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने सभी को आगामी चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 9, 2024, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details