उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने जारी की पांच गारंटी, जानें कैसे मिलेगा लाभ - Uttarakhand Mahila Congress

Uttarakhand Mahila Congress उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने आचार संहिता लागू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिलाओं के लिए पांच गारंटी के बारे में जानकारी दी.

photo- etv bharat
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 5:24 PM IST

उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने जारी की पांच गारंटी.

देहरादूनःलोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन चुनाव के तारीखों से पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस की महिला मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नारी शक्ति के लिए राहुल गांधी की पांच गारंटियों को मीडिया के जरिए जनता के सामने रखी. कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस की यह पांच गारंटी आधी आबादी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही बराबरी का प्रतिनिधित्व देगी.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नारी न्याय गारंटी की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस नारी शक्ति के लिए महालक्ष्मी, आधी आबादी पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री और सावित्रीबाई फुले छात्रावास जैसी पांच गारंटिया दे रही है.

उन्होंने कहा कि इससे देश में महिलाओं का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा. उन्होंने बताया कि पहली न्याय गारंटी 'महालक्ष्मी' है. इसमें सबसे गरीब परिवारों की एक महिला को प्रत्येक वर्ष 1 लाख रुपये की गारंटी दी गई है. जबकि 'आदि आबादी पूरा हक' के तहत केंद्र सरकार में सभी नई भर्तियों का आधा हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित करने की गारंटी दी गई है. इसी तरह 'शक्ति का सम्मान' जिसमें आशा, आंगनबाड़ी और मिड डे मील बनाने वाली महिलाओं के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करने की गारंटी है. इस प्रकार 'अधिकार मैत्री' के तहत सभी पंचायत में एक अधिकार मैत्री की नियुक्ति की जाएगी.

आशा मनोरमा डोबरियाल का कहना है कि पांचवीं गारंटी के तहत 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास' की तर्ज पर देश की कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की संख्या दोगुनी की जाएगी. हर जिले में कम से कम एक हॉस्टल सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह पांच गारंटी आधी आबादी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही बराबरी का प्रतिनिधित्व देगी.

ये भी पढ़ेंःकद्दावर नेता हरक सिंह की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भी छोड़ी कांग्रेस, 2022 में लड़ा था विधानसभा चुनाव

Last Updated : Mar 16, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details