उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand News - Uttarakhand Today Live : उत्तराखंड न्यूज़ Mon Sep 16 2024 ताजा समाचार - UTTARAKHAND NEWS TODAY MON SEP 16 2024

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Uttarakhand Live News Desk

Published : Sep 16, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 9:42 PM IST

09:39 PM, 16 Sep 2024 (IST)

अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो साल, इंसाफ के इंतजार में आज भी परिवार - Ankita Bhandari Murder Case

Ankita Bhandari Murder Case अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो साल पर श्रीनगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. 18 सितंबर को बरसी पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - अंकिता भंडारी हत्याकांड

08:14 PM, 16 Sep 2024 (IST)

पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश जुलूस में बड़ा हादसा, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल - Prophet Muhammad birthday

Udhamsingh Nagar Latest News, Rudrapur Latest News उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सोमवार को पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश जुलूस में बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ONE PERSON DIED IN ELECTRIC SHOCK

08:04 PM, 16 Sep 2024 (IST)

मानसिक रूप से परेशान महिला नैनी झील में कूदी, नाविक और पर्यटकों ने बचाई जान - Rescue of Woman From Naini lake

Rescue of Woman From Naini lake Nainital नैनीताल की नैनी झील में पर्यटकों को नौकायन करा रहे नाविक ने पर्यटकों की मदद से झील से महिला का रेस्क्यू किया है. महिला मानसिक रूप से परेशान है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - नैनी झील से महिला का रेस्क्यू

07:30 PM, 16 Sep 2024 (IST)

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी टांडा जंगल से गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाने - Uk nai 04 uk10007Uk nai 04 uk10007

Minor rape accused arrested, Rape accused arrested from Tanda forest हल्द्वानी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद से फरार था. जिसे आज पुलिस ने टांडा बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - नाबालिग दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

07:28 PM, 16 Sep 2024 (IST)

लोकायुक्त नियुक्ति प्रक्रिया: चयन समिति में एक सदस्य नामित करने पर सहमति, राज्यपाल की मोहर लगना बाकी - Lokayukta Selection Committee

Uttarakhand Lokayukta Selection Committee उत्तराखंड लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए चयन समिति में सदस्य को नामित करने के लिए राज्यपाल को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. राजभवन की मोहर के बाद सदस्य का नाम सार्वजनिक किया जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड लोकायुक्त चयन समिति

07:11 PM, 16 Sep 2024 (IST)

UPL ओपनिंग सेरेमनी में गायब रही 'उत्तराखंडियत', कलाकारों को नहीं मिला मंच, 'रस्यांण' बिना खाली रहा स्टेडियम - Uttarakhand Premier League 2024

Uttarakhand Premier League 2024, Uttarakhandi artist in UPL: UPL ओपनिंग सेरेमनी में गायब 'उत्तराखंडियत' गायब रही. इस सेरेमनी में उत्तराखंडी कलाकारों को मंच नहीं मिला. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक, भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी, सोनू सूद की मौजूदगी रही. इसके बाद भी आयोजक भीड़ जुटाने में कामयाब नहीं हो पाये. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE

06:27 PM, 16 Sep 2024 (IST)

UPL में एंटरटेनमेंट सेंसेशन बनी अलंकृता सहाय, परफॉर्मेंस से ढा रही कहर, जीता दर्शकों का दिल - Uttarakhand Premier League 2024

Uttarakhand Premier League 2024, UPL में पूर्व मिस इंडिया अलंकृता सहाय एंटरटेनमेंट सेंसेशन बन चुकी हैं. यूपीएल इनिंग ब्रेक में अलंकृता सहाय जोरदार परफॉर्मेंस दे रही हैं. अलंकृता सहाय 2014-15 में मिस इंडिया रह चुकी हैं. इसके अलावा 7 टाइटल ऑफ मिस अर्थ का भी खिताब भी उन्हें मिल चुका है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UPL पूर्व मिस इंडिया अलंकृता सहाय

06:04 PM, 16 Sep 2024 (IST)

साइबर क्रिमिनिल-नशा तस्करों पर नहीं लगी लगाम तो अधिकारियों पर होगा एक्शन, एसएसपी ने दिए निर्देश - cyber criminals

Tehri Latest News, Pauri Garhwal Latest News, Srinagar Latest News उत्तराखंड में साइबर क्राइम और नशा तस्करी के बढ़ते मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है. इसी को लेकर सोमवार को टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि और कहा कि यदि एक महीने के अंदर नशा तस्करों और साइबर अपराधियों लगाम नहीं लगी तो अधिकारियों का ट्रांसफर करने में देर नहीं की जाएगी. साइबर क्राइम का एक मामला पौड़ी गढ़वाल जिले से भी सामने आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DRUG SMUGGLERS

05:51 PM, 16 Sep 2024 (IST)

18 सितंबर को सचिवालय कूच करेगा इंटक, विभिन्न मांगों को लेकर बोलेगा हल्ला - INTACH Secretariat Cooch

INTACH Secretariat Cooch Behar, अपनी विभिन्न मांगों को इंटेक 18 सितंबर को सचिवालय कूच करेगा. इंटेक ने आशाओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और भोजन माताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग की है | Read More

ETV Bharat Live Updates - इंटक सचिवालय कूच

05:46 PM, 16 Sep 2024 (IST)

निकाय चुनाव को लेकर हरदा की सलाह, युवा और महिलाओं को मिले मौका, टिकट वितरण में दी जाये वरीयता - Harish Rawat On Civic Election

Harish Rawat On Civic Election in Uttarakhand कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने शीर्ष नेताओं को निकाय चुनाव में युवाओं और महिलाओं को वरीयता देने की सलाह दी है. उनका कहना है कि हर चुनाव में महिलाओं और युवाओं की ज्यादा भागीदारी होती है. ऐसे में उनके सहारे चुनाव की रणनीति तैयार करें. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BODY ELECTION UTTARAKHAND

05:18 PM, 16 Sep 2024 (IST)

अपने जन्मदिन पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात, 200 यूनिट तक बिजली खर्च पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी - Subsidy on electricity uttarakhand

Pushkar Singh Dhami birthday, Electricity subsidy, dehradun latest news अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम धामी की तरफ से घोषणा की गई है कि मैदानी क्षेत्रों में 100 और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर सरकार 50 प्रतिशत की सब्सिडी देगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PUSHKAR SINGH DHAMI BIRTHDAY

05:13 PM, 16 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में नेपाल से ड्रग्स की तस्करी, बॉर्डर पर डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - Charas Smuggler Arrested

Charas Smuggler Arrested in Champawat चंपावत के बनबसा में नेपाल से चरस की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी सशस्त्र सीमा बल के जरिए की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - चंपावत में चरस तस्कर गिरफ्तार

05:07 PM, 16 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड का आगामी विधानसभा सत्र होगा पेपरलेस, अधिकारियों के बाद अब विधायकों को दी जाएगी ट्रेनिंग - Uttarakhand Digital Assembly

Paperless Assembly Session in Uttarakhand, National eVidhan Application अब अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड विधानसभा को ई-विधानसभा बनाया जा रहा है. इसके तहत देहरादून और गैरसैंण के विधानसभा भवन को ई-नेवा यानी (नेशनल ई विधानसभा एप्लीकेशन) से जोड़ दिया गया है. इसके इस्तेमाल को लेकर अधिकारियों के साथ विधायकों भी इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DEHRADUN PAPERLESS ASSEMBLY SESSION

04:55 PM, 16 Sep 2024 (IST)

धारचूला में आपदा में फंसे 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू, हेलीपैड तक पीठ पर लादकर लाए पुलिसकर्मी - rescued by helicopter Pithoragarh

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला में बारिश के कारण कई पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए थे. उनका सोमवार 16 सितंबर को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TOURISTS TRAPPED DHARCHULA DISASTER

04:53 PM, 16 Sep 2024 (IST)

विकासनगर हार्डवेयर गोदाम में भीषण आग, धुंए के गुबार में लिपटा बाजार, मची अफरा तफरी - Vikasnagar Godown Fire

fire in vikasnagar market, fire in vikasnagar hardware godown, Vikasnagar Godown Fire विकासनगर में हार्डवेयर गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया.आनन फानन में दमकल कर्मियों को बुलाया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - विकासनगर बाजार में आग

04:23 PM, 16 Sep 2024 (IST)

ऋषिकेश में गंगा में डूब रहे भाई को बहनों ने बचाया, खुद बह गईं - Two sisters drowned in Ganga

Dehradun latest news, Raiwala latest news, Sisters drowned in Raiwala देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में दो बहनें गंगा में बह गईं. दोनों बहनों ने किसी तरह अपने भाई को बचा लिया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. गंगा में बही बहनों की उम्र 15 और 13 साल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ACCIDENT IN RAIWALA DEHRADUN

04:15 PM, 16 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में टोकन सिस्टम से होंगे दर्शन! यातायात निदेशालय ने शुरू किया होमवर्क - Chardham Yatra 2025

Chardham Yatra 2025 चारधाम यात्रा 2025 में टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह की व्यवस्था से चारधाम आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - चारधाम यात्रा 2025

03:15 PM, 16 Sep 2024 (IST)

ऋषिकेश में कारों की टक्कर के बाद पर्यटक ने किया हंगामा, तलवार लहराकर लोगों को डराया! युवती हुई घायल - fight after car collision

उत्तराखंड में अक्सर पर्यटकों के हंगामे के वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से सामने आया है. यहां दो गाड़ियों की टक्कर के बाद स्थानीय व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस दौरान पर्यटक ने दूसरे पक्ष की कार का शीशा भी तोड़ दिया था, वहीं तलवार निकालकर लोगों को डराया भी, जिसमें एक युवती घायल हो गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RISHIKESH ROAD ACCIDENT

03:09 PM, 16 Sep 2024 (IST)

मुनस्यारी में लैंडस्लाइड की चपेट में आए कलेक्ट्रेट कर्मचारी का शव मिला, नंदा अष्टमी पर गए थे मर्तोली - Collectorate employee died

Collectorate employee died in landslide पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में रविवार को भूस्खलन की चपेट में आए कलेक्ट्रेट कर्मचारी की मौत हो गई है. उनकी तलाश के लिए कई सारी टीमें संयुक्त रूप से अभियान चला रही थीं. आखिर में शव गोरी नदी के पास मिला. आज सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MUNSIYARI MILAM LANDSLIDE

02:12 PM, 16 Sep 2024 (IST)

लक्सर पुलिस ने शराब और स्मैक तस्कर समेत 14 आरोपियों को किया अरेस्ट, प्लानिंग करते पकड़े गए बदमाश - Laksar police action

Laksar police arrested several criminals लक्सर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में 14 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 7 आरोपी अवैध शराब तस्करी में पकड़े गए हैं. एक आरोपी स्मैक के साथ अरेस्ट हुआ है. दो बदमाश चाकू के साथ वारदात की प्लानिंग करते हुए पकड़े गए हैं. 4 आरोपियों को न्यायालय का आदेश नहीं मानने पर गिरफ्तार किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - HARIDWAR CRIMINAL ARRESTED

02:09 PM, 16 Sep 2024 (IST)

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी दंपति पर की कार्रवाई - Job Fraud in Almora

Almora Job Fraud उत्तराखंड में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं अल्मोड़ा में एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति पर कार्रवाई की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - अल्मोड़ा नौकरी फ्रॉड

01:12 PM, 16 Sep 2024 (IST)

सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचने पर SDM समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज, पड़ताल में जुटी पुलिस - land fraud case in Dehradun

Case Registered Against Tehsil Employee सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में आरोपी समेत एसडीएम विकासनगर, कोर्ट के तत्कालीन कर्मचारियों और पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - देहरादून जमीन धोखाधड़ी

12:17 PM, 16 Sep 2024 (IST)

देहरादून डीएवी के छात्रों का प्रदर्शन 7वें दिन भी जारी, आज से दिन-रात का अनिश्चितकालीन धरना होगा शुरू - DAV student union Dharna

Dharna by students of DAV College Dehradun देहरादून डीएवी कॉलेज छात्र संघ पदाधिकारी पिछले 7 दिन से धरने पर बैठे हैं. आज से धरने पर बैठे छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरने का फैसला लिया है. मांगें नहीं माने जाने पर 18 सितंबर को सचिवालय घेराव करने की चेतावनी दी गई है. इस खबर में जानिए डीएवी छात्र संघ की क्या मांगें हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DAV STUDENTS UNION DEMAND

12:05 PM, 16 Sep 2024 (IST)

CM धामी के जन्मदिन पर बदरी-केदार समेत कई मंदिरों में हुई पूजा, PM मोदी के जन्मदिवस पर भी होगा विशेष आयोजन - CM Dhami Birthday Puja

CM Pushkar Singh Birthday सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं बदरी-केदार मंदिर समिति ने सीएम धामी के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ समेत तमाम में मंदिरों में पूजा-अर्चना की. | Read More

ETV Bharat Live Updates - सीएम धामी जन्मदिन पूजा

11:11 AM, 16 Sep 2024 (IST)

चुनाव हारने पर भी जिसे बीजेपी ने बनाया सीएम, जन्मदिन पर जानें धाकड़ धामी के बड़े फैसले - CM Dhami Happy Birthday

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's 49th Birthday उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 49 साल पूरे करके 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उन्हें देश भर के बड़े नेताओं की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. जन्मदिन से पहले सीएम धामी ने देहरादून में शुरू हुए यूपीएल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रॉफी का अनावरण करते हुए जो रौनक दिखाई, हर कोई उसका मुरीद हो गया. सीएम धामी के जन्मदिन पर आपको बताते हैं, उनकी सीएम के रूप में अब तक की उपलब्धियां. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CM DHAMI 49 BIRTHDAY

10:32 AM, 16 Sep 2024 (IST)

पहाड़ का दर्द! घायल महिला को डंडी कंडी से पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल, सर्वे के बाद भी नहीं बनी रोड - WOMAN CARRY ON DANDI KAND

Villagers Took Woman to Hospital On Dandi Kandi उत्तराखंड के कई ग्रामीण इलाकों में लोग एयर एंबुलेंस के जमाने में मरीजों को डंडी कंडी पर लादकर मीलों का सफर तय कर सड़क तक पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से रोड की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक गांव तक रोड नहीं बन पाई. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - पौड़ी डंडी कंडी महिला को अस्पताल

10:00 AM, 16 Sep 2024 (IST)

49 साल के हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई - CM Pushkar Dhami Birthday

CM Pushkar Dhami Birthday आज सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. वहीं प्रदेश में उनके जन्मदिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - सीएम पुष्कर सिंह धामी जन्मदिन

07:29 AM, 16 Sep 2024 (IST)

त्रियुगीनारायण वामन द्वादशी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, भक्तों ने भगवान विष्णु के किए दिव्य दर्शन - Triyuginarayan Vaman Dwadashi Fair

Rudraprayag Vaman Dwadashi Fair रुद्रप्रयाग त्रियुगीनारायण में वामन द्वादशी मेले की धूम रही. द्वादशी मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं ढोल नगाड़ों और श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ मंदिर की परिक्रमाएं की गई. भैरवनाथ और भगवान नारायण के पश्वा नर रूप अवतरित होकर संतान प्राप्ति के लिए उपवास पर बैठी 22 दंपत्तियों एंव अन्य भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - रुद्रप्रयाग त्रियुगीनारायण मंदिर
Last Updated : Sep 16, 2024, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details