उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड क्रांति दल को बड़ा झटका! मोहित डिमरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा - UKD Leader Mohit Dimri Resign

UKD Leader Mohit Dimri Resign उत्तराखंड क्रांति दल को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी ने यूकेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत को उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है. इसके अलावा सैकड़ों युवाओं ने यूकेडी छोड़ी है. बताया जा रहा है कि पार्टी की कार्यशैली से नाराज होकर उन्होंने सामूहिक इस्तीफा दिया है.

UKD Leader Mohit Dimri Resign
मोहित डिमरी ने छोड़ी यूकेडी (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 7:27 PM IST

मोहित डिमरी का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी समेत काफी संख्या में प्रदेशभर के युवाओं ने एक साथ इस्तीफा दिया है. युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली और पहाड़ के मुद्दों पर उनकी चुप्पी से क्षुब्ध होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बनाया है.

मोहित डिमरी दिखे आहत:उक्रांद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी के पद और प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल की राज्य निर्माण में बड़ी भूमिका और इसकी क्षेत्रीय सोच को देखते हुए पार्टी की सदस्यता ली थी, लेकिन अब यूकेडी उस सोच और उस विचार की पार्टी नहीं रही, जिस विचार को डीडी पंत, उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी, पूर्व विधायक जसवंत बिष्ट, पूर्व विधायक विपिन त्रिपाठी ने आगे बढ़ाया था. मोहित डिमरी ने कहा प्रदेश के गंभीर मुद्दों को लेकर पार्टी नेतृत्व की चुप्पी दल को रसातल पर ले गई और आज जनता का भरोसा दल से पूरी तरह खत्म हो चुका है.

मोहित डिमरी का इस्तीफा पत्र (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

लूशुन टोडरिया ने बोले- यूकेडी के शीर्ष नेताओं का नहीं मिला साथ:उत्तराखंड क्रांति दल के छात्र प्रकोष्ठ उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष लूशुन टोडरिया ने कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए हम दल से जुड़े और दल को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे, लेकिन जॉर्ज एवरेस्ट जैसे गंभीर मुद्दे पर हमें पार्टी का कोई सहयोग नहीं मिला.

इसके बाद जब अपने स्तर पर उन्होंने मूल निवास, भू कानून जैसे मुद्दे उठाकर प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया, उसमें भी उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष लीडरों को युवाओं के नेतृत्व से असुरक्षा की भावना हुई. जिसके बार हर स्वाभिमान महारैली में यूकेडी का एक सूत्रीय एजेंडा मंच हथियाने का रहता था, न कि जनता के साथ खड़े होकर मुद्दों की लड़ाई लड़ने का. इससे दुखी होकर पद और पार्टी से इस्तीफा देना पड़ रहा है, लेकिन पहाड़ के हित की लड़ाई को और भी जोरदार तरीके से लड़ा जाएगा.

प्रांजल नौडियाल बोले- यूकेडी में राजनीति, गुटबाजी और जन सरोकार मुद्दों पर मौन को लेकर छोड़ी पार्टी: प्रदेश और खासकर पहाड़ी समाज की स्थिति को देखते हुए कॉरपोरेट की ऊंचे पद की नौकरी छोड़ कर उत्तराखंड क्रांति दल से केंद्रीय प्रवक्ता के रूप में जुड़े युवा प्रांजल नौडियाल ने कहा कि प्रदेश के अति आवश्यक मुद्दों जैसे मूल निवास, सशक्त भू कानून, बेरोजगारी, परिसीमन और पहाड़ी समाज की उपेक्षा को लेकर वे उक्रांद से जुड़े थे, लेकिन इन मुद्दों को छोड़कर पार्टी का निम्न स्तर की राजनीति, गुटबाजी और पार्टी के जन सरोकारों के विषयों पर मौन रहने से क्षुब्ध होकर वे पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि पार्टी पर सत्तारूढ़ दल का अंदरखाने प्रभाव होने से इंकार नहीं किया जा सकता.

क्या बोले केंद्रीय संगठन मंत्री राकेश बिष्ट?केंद्रीय संगठन मंत्री राकेश बिष्ट ने कहा हमने उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेतृत्व को लगातार पहाड़ के मुद्दों पर कार्यक्रम करने को कहा, लेकिन नेतृत्व की चुप्पी के कारण जब हमने खुद संघर्ष समिति बनाकर बड़ा आंदोलन किया और 1 सितंबर को गैरसैंण में महारैली की घोषणा की तो उत्तराखंड क्रांति दल ने अलग से एक सितंबर को गैरसैंण में अपने बैनर के अंतर्गत लोगों को बुला कर महारैली में जनता को गुमराह करने की कोशिश की. इससे भी छवि धूमिल हुई है.

छात्र प्रकोष्ठ के कुमाऊं संयोजक अरविंद बिष्ट भी हुए आहत:छात्र प्रकोष्ठ के कुमाऊं संयोजक अरविंद बिष्ट ने कहा कि पहाड़ हित के लिए वो क्रांति दल से जुड़े थे, लेकिन पार्टी में जिस तरह से पहाड़ हित के कार्य नहीं हो रहे थे. उस कारण संगठन में वो घुटन महसूस कर रहे थे. जिस कारण बहुत सोच विचार के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बनाया.

सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रमोद काला भी दिखे निराश:वहीं, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रमोद काला ने कहा कि यह राज्य 42 शहादतों के बाद मिला है और हमारा कर्तव्य है कि ईमानदारी से शहीदों के सपनों के राज्य का निर्माण करें, लेकिन क्रांति दल के शीर्ष नेतृत्व की जनमुद्दों के प्रति नीरसता के भाव से पार्टी छोड़ना ही अंतिम विकल्प रह गया था.

इन कार्यकर्ताओं ने भी छोड़ी यूकेडी: यूकेडी से इस्तीफा देने वालो में केंद्रीय संगठन मंत्री पंकज उनियाल, गढ़वाल संयोजक छात्र प्रकोष्ठ आशीष नौटियाल, पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ सुरेंद्र लष्पाल, नैनीताल जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ दीपक भारती, योगेश बिष्ट, गगन नेगी, कौशल्या बिष्ट, पंकज पोखरियाल, पूरण भंडारी, अनिल सिंधवाल, पीसी भारद्वाज, हिमांशू नेगी, प्रमोद चौहान, शशांक बहुगुणा, शुभम चौहान, विनोद पंवार, दीपक भट्ट, लक्ष्मण पंवार समेत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 27, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details