उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKD ने 4 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, टिहरी सीट पर बॉबी पंवार को दिया समर्थन - Lok Sabha Elections 2024

UKD Announced Candidates for 4 Seats यूकेडी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 5:32 PM IST

UKD ने 4 सीटों पर उतारे प्रत्याशी.

देहरादूनःउत्तराखंड का क्षेत्रीय उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी भी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में उतर चुका है. यूकेडी ने गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जबकि टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को समर्थन दिया है. बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने देहरादून कार्यालय से उम्मीदवारों की घोषणा की.

यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा से मोहन सिंह असवाल, गढ़वाल लोकसभा सीट से आशुतोष नेगी, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से शिव सिंह और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अर्जुन कुमार देव को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. टिहरी सीट को लेकर उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा से अपना प्रत्याशी ना उतारकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को यूकेडी ने समर्थन दिया है.

पूरण सिंह ने आगे कहा, दल पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूकेडी की बदौलत ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है. ऐसे में चारों लोकसभा सीटों पर यूकेडी को जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा कि आज पहाड़ों और मैदानी जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है. भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से प्रदेश की सत्ता संभाली, लेकिन दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है.

उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में पहाड़ों से पलायन बदस्तूर जारी है. लेकिन सरकार पलायन रोकने में विफल साबित हुई है. यूकेडी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाकर मूल निवास, भू-कानून की आवाज उठाने जा रही है. जनता ने यदि चाहा तो उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराएगा.

ये भी पढ़ेंःटिहरी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू, देखिए ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाएं

Last Updated : Mar 20, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details