ETV Bharat / state

स्वरोजगार की राह चुनकर प्रवासी युवाओं ने बदली अपनी तकदीर, बागवानी और मत्स्य पालन से कर रहे बंपर कमाई - YOUTH STARTED SELF EMPLOYMENT

पौड़ी में कई उत्तराखंड प्रवासी रिवर्स माइग्रेशन कर अपने गांव लौटे और स्वरोजगार शुरू किया. आज ये युवा कई युवाओं को रोजगार दे रहे हैं.

YOUTH STARTED SELF EMPLOYMENT
स्वरोजगार से प्रवासी युवाओं ने बदली अपनी तकदीर (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 3:28 PM IST

पौड़ी: रोजगार की तलाश में जिन युवाओं ने पलायन किया, उनमें से कई युवाओं ने रिवर्स माइग्रेशन की राह को चुनकर अपनी तकदीर को बदला है. इन युवाओं ने सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वरोजगार की राह को चुना और सरकार की योजनाओं का फायदा उठाते हुए स्वरोजगार शुरू किया. ये युवा आज अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और गांव के आसपास के अन्य युवाओं को भी रोजगार देने में जुटे हुए हैं.

वीरान गांव हुए आबाद: बता दें कि जिले में पलायन के कारण कई घरों में ताले लग गए थे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने रिवर्स पलायन कर अपनी और अपने गांव की दशा बदली है. ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग की आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 के बाद पौड़ी जिले में केवल 3 गांव ही पूरी तरह वीरान हुए हैं. इनमें दो गांव रिखणीखाल और एक गांव पोखड़ा क्षेत्र में है. रिवर्स माइग्रेशन के कारण पौड़ी जिले के 5 ऐसे वीरान गांव दोबारा से उत्तराखंड प्रवासी लौटने के कारण आबाद हुए हैं.

आशीष ने होमस्टे योजना का लाभ उठाकर शुरू किया स्वरोगार: खोला गांव में टूरिज्म मॉडल को विकसित कर शहर से वापस लौटे आशीष ने गांव में ही होमस्टे योजना का फायदा उठाते हुए अपने कैफे की शुरूआत की. आशीष ने आसपास के गांव के 7 युवाओं को रोजगार दिया है, जिससे पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आ सके.

सविता डॉक्टरी छोड़कर बनीं बागवान: दिल्ली से डॉक्टरी छोड़कर अपने गांव स्वरोजगार की चाह में लौटी सविता ने एप्पल मिशन योजना से जुड़कर सेब की बागवानी की है. ऐसे ही रविन्द्र मत्स्य पालन कर अब 9 क्विटंल मछली का उत्पादन कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में पलायन सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है. लेकिन रिवर्स माइग्रेशन कर लौटे युवाओं ने ये साबित किया है कि बाहरी शहरों की बजाय अपने गांव में भी रोजगार के अवसर तलाशे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

पौड़ी: रोजगार की तलाश में जिन युवाओं ने पलायन किया, उनमें से कई युवाओं ने रिवर्स माइग्रेशन की राह को चुनकर अपनी तकदीर को बदला है. इन युवाओं ने सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वरोजगार की राह को चुना और सरकार की योजनाओं का फायदा उठाते हुए स्वरोजगार शुरू किया. ये युवा आज अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और गांव के आसपास के अन्य युवाओं को भी रोजगार देने में जुटे हुए हैं.

वीरान गांव हुए आबाद: बता दें कि जिले में पलायन के कारण कई घरों में ताले लग गए थे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने रिवर्स पलायन कर अपनी और अपने गांव की दशा बदली है. ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग की आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 के बाद पौड़ी जिले में केवल 3 गांव ही पूरी तरह वीरान हुए हैं. इनमें दो गांव रिखणीखाल और एक गांव पोखड़ा क्षेत्र में है. रिवर्स माइग्रेशन के कारण पौड़ी जिले के 5 ऐसे वीरान गांव दोबारा से उत्तराखंड प्रवासी लौटने के कारण आबाद हुए हैं.

आशीष ने होमस्टे योजना का लाभ उठाकर शुरू किया स्वरोगार: खोला गांव में टूरिज्म मॉडल को विकसित कर शहर से वापस लौटे आशीष ने गांव में ही होमस्टे योजना का फायदा उठाते हुए अपने कैफे की शुरूआत की. आशीष ने आसपास के गांव के 7 युवाओं को रोजगार दिया है, जिससे पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आ सके.

सविता डॉक्टरी छोड़कर बनीं बागवान: दिल्ली से डॉक्टरी छोड़कर अपने गांव स्वरोजगार की चाह में लौटी सविता ने एप्पल मिशन योजना से जुड़कर सेब की बागवानी की है. ऐसे ही रविन्द्र मत्स्य पालन कर अब 9 क्विटंल मछली का उत्पादन कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में पलायन सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है. लेकिन रिवर्स माइग्रेशन कर लौटे युवाओं ने ये साबित किया है कि बाहरी शहरों की बजाय अपने गांव में भी रोजगार के अवसर तलाशे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.