ETV Bharat / state

देहरादून में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग, कैंडिडे्टस पर मंथन जारी, हाईकमान फाइनल करेगा मेयर लिस्ट - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

पालिकाध्यक्षों की घोषणा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष, पार्षदों की घोषणा जिला अध्यक्ष करेंगे

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
देहरादून में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 3:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में पिछले दो दिन से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के निकाय प्रत्याशियों चयन को लेकर के गहन मंथन हो रहा है. आज प्रदेश चुनाव समिति फाइनल लिस्ट पर मुहर लगाने जा रही है. जानकारी के अनुसार मेयर प्रत्याशी का फैसला केंद्रीय हाईकमान करेगा. पालिकाओं के अध्यक्ष को लेकर घोषणा प्रदेश अध्यक्ष और और पार्षद की घोषणा जिला अध्यक्ष करेंगे.

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया निकाय के बड़े पदों के लिए प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट तैयार की जाएगी. वहीं, पार्षद और वार्ड के सदस्यों के लिए जिलों में जिला अध्यक्षों को अधिकृत किया जाएगा. वहीं से जिला अध्यक्ष उनकी घोषणा करेंगे.

रूठों को मनाने लिए भाजपा का प्लान: निकाय चुनाव में भाजपी के पास दावेदारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. इसमें किसी एक को ही टिकट दिया जाना है. ऐसे में रूठों को मनाने के लिए भी बीजेपी ने प्लान तैयार किया है. प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा परिवार है. निश्चित तौर से बड़े परिवार में लोगों की महत्वाकांक्षाएं भी उतनी ही ज्यादा होती हैं. उन्होंने कहा पार्टी में सभी तरह की संभावनाएं बनी रहती हैं. निश्चित तौर से टिकट किसी एक को ही मिलना है. उन्होंने कहा आने वाले समय में संगठन, पंचायत चुनाव होने हैं. नाराज दावेदारों को उसमें एडजस्ट किया जाएगा. जिला स्तर, प्रदेश स्तर पर सरकार की समितियां बनी हैं. उनमें भी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया जाएगा.

देहरादून में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग (ETV BHARAT)

मेयर सिलेक्शन के लिए फॉर्मूला: प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया मेयर प्रत्याशी के चयन को लेकर के पार्टी कई अलग-अलग पहलू पर आकलन करेगी. जिसमें सबसे पहले मेयर प्रत्याशी जनता की पसंद होना चाहिए. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर उसका संगठन के प्रति समर्पण को भी देखा जाएगा. वहीं इसके अलावा संबंधित नगर निगम क्षेत्र के चुनाव फैक्टर और स्थानीय आबादी के अनुसार भी मेयर प्रत्याशी के चयन का विचार किया जाएगा. आदित्य कोठारी ने बताया प्रदेश स्तर से मेयर के संभावित दावेदारों की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी. मेयर कैंडिडेट का फाइनल फैसला हाईकमान करेगा.

पढ़ें-आरक्षण से लेकर आंकड़ों तक, एक क्लिक में जानिये उत्तराखंड निकाय चुनाव की डिटेल रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में पिछले दो दिन से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के निकाय प्रत्याशियों चयन को लेकर के गहन मंथन हो रहा है. आज प्रदेश चुनाव समिति फाइनल लिस्ट पर मुहर लगाने जा रही है. जानकारी के अनुसार मेयर प्रत्याशी का फैसला केंद्रीय हाईकमान करेगा. पालिकाओं के अध्यक्ष को लेकर घोषणा प्रदेश अध्यक्ष और और पार्षद की घोषणा जिला अध्यक्ष करेंगे.

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया निकाय के बड़े पदों के लिए प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट तैयार की जाएगी. वहीं, पार्षद और वार्ड के सदस्यों के लिए जिलों में जिला अध्यक्षों को अधिकृत किया जाएगा. वहीं से जिला अध्यक्ष उनकी घोषणा करेंगे.

रूठों को मनाने लिए भाजपा का प्लान: निकाय चुनाव में भाजपी के पास दावेदारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. इसमें किसी एक को ही टिकट दिया जाना है. ऐसे में रूठों को मनाने के लिए भी बीजेपी ने प्लान तैयार किया है. प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा परिवार है. निश्चित तौर से बड़े परिवार में लोगों की महत्वाकांक्षाएं भी उतनी ही ज्यादा होती हैं. उन्होंने कहा पार्टी में सभी तरह की संभावनाएं बनी रहती हैं. निश्चित तौर से टिकट किसी एक को ही मिलना है. उन्होंने कहा आने वाले समय में संगठन, पंचायत चुनाव होने हैं. नाराज दावेदारों को उसमें एडजस्ट किया जाएगा. जिला स्तर, प्रदेश स्तर पर सरकार की समितियां बनी हैं. उनमें भी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया जाएगा.

देहरादून में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग (ETV BHARAT)

मेयर सिलेक्शन के लिए फॉर्मूला: प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया मेयर प्रत्याशी के चयन को लेकर के पार्टी कई अलग-अलग पहलू पर आकलन करेगी. जिसमें सबसे पहले मेयर प्रत्याशी जनता की पसंद होना चाहिए. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर उसका संगठन के प्रति समर्पण को भी देखा जाएगा. वहीं इसके अलावा संबंधित नगर निगम क्षेत्र के चुनाव फैक्टर और स्थानीय आबादी के अनुसार भी मेयर प्रत्याशी के चयन का विचार किया जाएगा. आदित्य कोठारी ने बताया प्रदेश स्तर से मेयर के संभावित दावेदारों की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी. मेयर कैंडिडेट का फाइनल फैसला हाईकमान करेगा.

पढ़ें-आरक्षण से लेकर आंकड़ों तक, एक क्लिक में जानिये उत्तराखंड निकाय चुनाव की डिटेल रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.