देहरादून: उत्तराखंड में जर्जर पुलों को बेहतर करने के लिए लगातार शासन स्तर से निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के बाद उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले पुलों का सेफ्टी ऑडिट खुद UJVNL करने जा रहा है. इसके लिए शासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
दरअसल देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में UJVNL के अंतर्गत आने वाले पुलों के जर्जर होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इस संबंध में शासन स्तर पर जानकारी मिलने के बाद फौरन इस पर सेफ्टी ऑडिट किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. उत्तराखंड में पुलों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ऑडिट हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसकी वजह ये है कि राज्य में मानसून सीजन के दौरान कई पुल धराशाई हुए हैं, जिसके कारण प्रदेश में पुलों की सुरक्षा के मानकों का समय-समय पर निरीक्षण होना महत्वपूर्ण माना गया है.