उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 6 जिलों में शुरू होंगे फैमिली कोर्ट, 3 को अपग्रेड करने के आदेश - Uttarakhand Family Court - UTTARAKHAND FAMILY COURT

Uttarakhand Family Court उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य के 6 जिलों में परिवार न्यायालय शुरू के आदेश जारी किए हैं. कोर्ट ने कई न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश भी जारी किए हैं.

Uttarakhand Family Court
उत्तराखंड में 6 जिलों में शुरू होंगे फैमिली कोर्ट (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 9:47 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड सरकार द्वारा 5 जुलाई 2024 को जारी अधिसूचना के मुताबिक हाईकोर्ट ने राज्य के 6 जिलों में परिवार न्यायालय शुरू करने के आदेश जारी किए हैं. जबकि कई अन्य परिवार न्यायालयों को अपग्रेड कर उच्च न्यायिक सेवा के जज नियुक्त किए जा रहे हैं. 21 सितंबर शनिवार को कई न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश भी जारी किए हैं.

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 6 जिलों में परिवार न्यायालय शुरू करने व इन जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के जिला न्यायाधीशों से अपने मूल कार्यभार के अलावा, इन पारिवारिक न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करने को कहा गया है.

इस आदेश के मुताबिक, पारिवारिक मामलों की सुनवाई करते समय, वे पारिवारिक न्यायालयों के न्यायाधीश होंगे. अब से, सभी पारिवारिक मामले सिविल जज की अदालत के बजाय जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की अदालतों में शुरू किए जाएंगे और ऐसे मामलों की सुनवाई उपरोक्त जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीशों द्वारा पारिवारिक न्यायालयों के न्यायाधीशों की क्षमता में की जाएगी.

तत्काल प्रभाव से लागू आदेश: उपरोक्त जिलों के सिविल न्यायाधीशों (सीनियर डिवीजन) के न्यायालयों के विचाराधीन पारिवारिक मामलों को जिला न्यायाधीशों के न्यायालयों में स्थानांतरित किया जाएगा और वे संबंधित जिलों के पारिवारिक न्यायालयों के न्यायाधीशों की क्षमता में ऐसे मामलों की सुनवाई करेंगे, जो सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालतों में लंबित हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

उच्च न्यायिक सेवा के जज होंगे पीठासीन अधिकारी: इसके अलावा ऋषिकेश, रुड़की और देहरादून के परिवार न्यायालय को अपग्रेड किया गया है. इन न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी अब उच्च न्यायिक सेवा के जज होंगे. अभी तक इन न्यायालयों में सिविल जज सीनियर डिवीजन तैनात थे.

ये भी पढ़ें:डीएलएड प्रवेश परीक्षा: उम्र की सीमा के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई, HC ने उत्तराखंड बोर्ड को दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details