मसूरी:उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उप जिला अस्पताल मसूरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही डॉक्टर और स्टाफ को मिलने वाली व्यवस्थाएं भी जांची. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के तमाम उपकरणों की जांच भी की. उन्होंने डेंगू से निपटने के लिए डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उप जिला अस्पताल मसूरी में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. यहां पर सीटी स्कैन मशीन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं. अस्पताल में वार्ड बॉय और स्टाफ नियुक्त किए जा चुके हैं. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए देहरादून सीएमओ को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग की मसूरी गन हिल में काफी जमीन है, जहां पर अंग्रेजों के जमाने का अस्पताल संचालित किया जाता था. सीएमओ को गन हिल की जमीन को किस तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है, इसके लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जैसे ही सीएमओ से प्रस्ताव मिलेगा होगा, वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पैसों की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी उप जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों की आवास बनाए जाने के लिए आग्रह किया गया था, जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग की जमीन का निरीक्षण किया गया है. वहां अस्पताल के आस पास डॉक्टरों के लिए आवास बनाए जाने को लेकर सीएमओ को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं. मसूरी में सुगम स्थल पर मोर्चरी के निर्माण को लेकर भी जगह चिन्हित की जा रही है. जगह मिलते ही मोर्चरी का निर्माण करा दिया जाएगा.