उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, 158 डॉक्टरों को किया बर्खास्त, जानिये वजह - UTTARAKHAND HEALTH DEPARTMENT

उधम सिंह नगर जिले में सबसे अधिक 21 डॉक्टर किये गये बर्खास्त किए गए, टिहरी और चमोली जिले में भी 13-13 डॉक्टर निलंबित

UTTARAKHAND HEALTH DEPARTMENT
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 6:34 PM IST

देहरादून: बीते लंबे समय से अपने तैनाती स्थल से नदारद 158 चिकित्सकों की स्वास्थ्य विभाग ने सेवाएं समाप्त कर दी हैं. राज्य सरकार ने इन डॉक्टरों के बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी है. इन रिक्त पदों पर अब जल्द ही उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड नई भर्तियां करेगा. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर के अलग-अलग राजकीय चिकित्सालय में तैनात प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 158 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है. यह चिकित्सक बीते लंबे समय से अस्पतालों में बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे.

इनमें से 60 चिकित्सकों ने तैनाती के बाद से जॉइनिंग नहीं की थी, जबकि 59 डॉक्टर बगैर बताये तैनाती स्थल से गैर हाजिर चल रहे थे. 39 चिकित्सा परिवीक्षा अवधि से गायब हैं. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सबसे अधिक 21 डॉक्टर बर्खास्त किए गए हैं. नैनीताल जिले से 11 चंपावत से 11 उत्तरकाशी से 11 डॉक्टर को बर्खास्त किया गया है. इसी प्रकार देहरादून से 9 बागेश्वर से 9, टिहरी और चमोली जिले से 13-13 डॉक्टर बर्खास्त किए गए हैं.

वहीं, पौड़ी जिले में 10 रुद्रप्रयाग में 7 हरिद्वार में 6 पिथौरागढ़ में पांच चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया है. उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा यह डॉक्टर बीते लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा था. ऐसे में गैर हाजिर और लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ यह बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा भविष्य में अगर इस तरह लके मामले आते हैं तो उन पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं-हरिद्वार और चंपावत समेत इन जिलों को मिली बड़ी सौगात, सीएस रतूड़ी ने बैठक कर अधिकारियों को किया निर्देशित

ABOUT THE AUTHOR

...view details