उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेजी से ग्रोथ कर रहा उत्तराखंड, सरकार ने दिया आर्थिक विकास दर का हिसाब, बेरोजगारी पर भी आया बड़ा स्टेटमेंट - UTTARAKHAND ECONOMIC REPORT

उत्तराखंड के प्रमुख सचिव नियोजन और ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश के आर्थिक विकास दर रिपोर्ट के आंकड़े जारी किए.

Etv Bharat
प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 6:03 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 7:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्याओं का भी राज्य समाधान कर रहा है. उत्तराखंड के प्रमुख सचिव नियोजन और ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड में विकास दर को लेकर आंकड़े सार्वजनिक करते हुए इस बात को रखा.

प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि

एक तरफ उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है तो दूसरी तरफ इसी वजह से प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ रही है. इतना ही नहीं राज्य में बेरोजगारी दर को भी कम करते हुए लाखों लोगों को रोजगार देने में सरकार सफल रही है.

प्रति व्यक्ति आय में 11.33% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद: प्रमुख सचिव की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय प्रतिवर्ष 274064 हो सकती है. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में करीब 11.33% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

राष्ट्रीय स्तर से उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय: दरअसल, साल 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 246,178 रुपए रही थी. राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय से इसकी तुलना की जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर अनुमानित प्रति व्यक्ति आय 200162 रुपए अनुमानित है. सकल राज्य घरेलू उत्पाद में भी उत्तराखंड में बेहतर प्रदर्शन किया है.

उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर: जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2024-25 में अर्थव्यवस्था 217.82 हजार करोड़ तक पहुंच सकती है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था 204.32 हजार करोड़ पर रही. इस तरह देखा जाए तो राज्य की आर्थिक विकास दर 6.61% रहना अनुमानित है.

बजट सत्र से पहले नियोजन विभाग ने जारी किए आर्थिक सर्वे के महत्वपूर्ण आंकड़े

  1. वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड की प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति आय 2,74,064 रुपए होने का अनुमान है, जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24की तुलना में 11.33 प्रतिशतअधिक है. वित्तीय वर्ष 2023-24के लिए प्रति व्यक्ति आय 2,46,178 रुपए अनुमानित की गई है.
  2. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2024-25 में प्रति व्यक्ति आय 2,00,162 रुपए अनुमानित है, जो कि वर्ष 2023-24 की तुलना में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाताहै. वर्ष 2023-24 में 1,84,205 रुपए प्रति व्यक्ति आय अनुमानित की गई है.
  3. राज्य में अर्थव्यवस्था का आकार (प्रचलित भावों पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद) वित्तीय वर्ष 2024-25में 378.24 हजार करोड़ रुपए होने का अनुमान है.
  4. जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था का आकार 332.99 हजार करोड़ रुपएप्राप्त होने का अनुमान है, जो कि 13.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वर्ष 2023-24में यह वृद्धि दर 13.78 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
  5. इसी तरह वास्तविक सकल राज्य घरेलू उत्पाद (अधार वर्ष 2011-12) के अनुसार वर्ष 2024-25 में अर्थव्यवस्था का आकार ₹ 217.82 हजार करोड़ का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है, जबकिवर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था का आकार ₹204.32 हजार करोड़ प्राप्त करने का अनुमान हैं.
  6. वर्ष 2024-25में राज्य की आर्थिक विकास दर 6.61 प्रतिशत अनुमानित है. यह वृद्धि दर वर्ष 2023-24 में 7.83 प्रतिशत अनुमानित हैं.
  7. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2024-25 में देश की आर्थिक विकास दर 6.4 प्रतिशत प्रदर्शित की गयी है.वर्ष 2023-24में 8.2 प्रतिशत अनुमानित है.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 15, 2025, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details