उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एक बार फिर टले निकाय चुनाव, नए बोर्ड के गठन तक बने रहेंगे प्रशासक, ये रहा कारण - local body elections in uttarakhand

Municipal elections postponed in Uttarakhand 20 अगस्त को उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट को बताया था कि राज्य में 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. उत्तराखंड में एक बार फिर से निकायों के चुनाव टाल दिए गए हैं. सरकार का कहना है कि ओबीसी सर्वे समय से पूर्ण न होने की वजह से ऐसा किया गया है.

Municipal elections postponed
उत्तराखंड निकाय चुनाव (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 2:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर के अटकलों को एक बार फिर से विराम लग गया है. शुक्रवार को 30 अगस्त को सचिव शहरी विकास नितेश झा ने इस संबंध में आदेश पारित किया है. आपको बता दें कि 1 दिसंबर 2023 को सभी निकायों का कार्यकाल पूरा हो गया था. इसके बाद कोर्ट में मामला होने की वजह से 6 महीने के लिए सभी निकायों में प्रशासक तैनात कर दिए गए थे.

निकाय चुनाव संबंधी लेटर (Photo- Urban Development Department)

फिल टले निकाय चुनाव: निकाय में तैनात किए गए 6 महीने के लिए प्रशासकों की अवधि 2 जून 2024 को समाप्त हुई. लेकिन इस समय प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावी थी. जिसके चलते संवैधानिक बाध्यता का हवाला देते हुए सरकार ने निकाय चुनाव अगले 3 महीने के लिए टाल दिए थे. वहीं प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र और लगातार आपदाओं घटनाओं के बाद उम्मीद की जा रही थी कि मानसून सीजन निपटने के बाद कोर्ट में अगली तारीख 25 अक्टूबर से पहले प्रदेश में निकाय चुनाव करवा लिए जाएंगे. लेकिन एक बार फिर उत्तराखंड शासन ने निकाय चुनाव टाल दिए हैं.

ओबीसी सर्वे पूरा न होना बना कारण: शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में ओबीसी का सर्वे समय से पूर्ण न होने की वजह से निकाय चुनाव में देरी की वजह बताई गई है. आपको बता दें कि निकाय चुनाव के लिए कई तकनीकी पेंच आड़े रहे हैं. सरकार द्वारा भले ही ओबीसी सर्वे का हवाला दिया गया, लेकिन इसके अलावा निकायों में आरक्षण को लेकर के भी सरकार की तैयारी पूरी नहीं है.

जल्द होगा निकाय चुनावों का ऐलान: वहीं सरकार द्वारा कई निकायों में परिसीमन की कार्रवाई शुरू की गई. इसके संबंध में विधेयक विधानसभा में ले गए, लेकिन इनमें तकनीकी खामियां होने की वजह से यह प्रवर समिति को भेज दिए गए. प्रवर समिति की रिपोर्ट में कम से कम एक महीने का समय लगेगा. इस तरह की कई ऐसे ही पेचीदगियां हैं, जो कि निकाय चुनाव को जल्द करवाने के बीच में अड़चन बन रही हैं. ऐसे में सरकार ने फिलहाल निकाय चुनाव टाल दिए हैं. हालांकि शहरी विकास और राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर ली हैं. जल्दी सभी तकनीकी पहलुओं पर काम होने के बाद सरकार द्वारा निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details