देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. दरअसल, बजट सत्र को लेकर तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी से 24 फरवरी तक देहरादून विधानसभा बजट सत्र आहूत किया जाएगा. जिस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा करने के साथ ही बजट प्रस्ताव को पारित किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए उत्तराखंड सरकार लगभग एक लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है. मुख्यमंत्री के अनुसार, ये बजट उत्तराखंड के विकास की अनंत समभावनाओं को आगे बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगा.
उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से विधानसभा बजट सत्र आहूत किया जाने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके तहत, 18 फरवरी को सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होगी. सदन की कार्रवाई के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद अगले दिन यानी 19 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे. 20 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी. 21 फरवरी को बजट पर विभागवार चर्चा के साथ ही 24 फरवरी को बजट पारित किया जाएगा.