उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगी कुमारी शैलजा - कुमारी शैलजा का उत्तराखंड दौरा

Kumari Shailja's visit to Uttarakhand उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमार शैलजा 10 फरवरी से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इन दो दिन कुमारी शैलजा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी विधायकों और संगठन नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगी.

Kumari Shailja
कुमारी शैलजा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2024, 6:55 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

देहरादूनःलोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को धार देने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रही हैं. 10 फरवरी को कुमारी शैलजा उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगी. जहां वे पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगी. इसके अलावा उसी दिन शाम को कुमारी शैलजा पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी.

कांग्रेश प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली ने कुमार शैलजा के आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया कि 11 फरवरी को कुमारी शैलजा संगठन को धार देने के लिए जिला और महानगर अध्यक्षों के साथ भी बैठक करेंगी और चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगी. उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को ही पार्टी की प्रदेश प्रभारी लोकसभा क्षेत्र के समन्वयकों और 2019 के लोकसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक करके लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगी.

राजेश चमोली ने बताया कि 11 फरवरी को दोपहर के भोजन के बाद प्रदेश प्रभारी एआईसीसी, पीसीसी के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगी. इसके बाद सभी अनुषांगिक संगठनों, सभी विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श करेंगी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार कुमारी शैलजा राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कार्यों और राज्य स्तर पर चल रही लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा करने के बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली स्थित शीर्ष नेतृत्व को भेजेंगी.

बता दें कि 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देहरादून में विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की थी. इस सम्मेलन के जरिए उत्तराखंड कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश के साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा था.

ये भी पढ़ेंः'अंकिता के हत्यारों को बगल में लेकर घूमते हैं भाजपा वाले, जोशीमठ आपदा प्रभावितों की नहीं की मदद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details