उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजेंद्र भंडारी की सदस्यता होगी रद्द! कांग्रेस ने लिखा विस अध्यक्ष को पत्र, दल बदल पर बोला हमला

Congress Demand to Cancel Membership of MLA Rajendra Bhandari उत्तराखंड में बदरीनाथ से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी ने आज दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया. लोकसभा चुनाव से पहले राजेंद्र भंडारी का पार्टी छोड़ना, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उधर राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देते ही कांग्रेस ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख दिया है.

photo-etv bharat
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 7:34 PM IST

राजेंद्र भंडारी की सदस्यता रद्द करने के लिए कांग्रेस ने लिखा विस अध्यक्ष को पत्र

देहरादूनःचमोली के बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने के बाद अब उनकी विधानसभा के सदस्यता जाना तय है. दल बदल कानून के तहत अब विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द की जाएगी. जिसके लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल राजेंद्र भंडारी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने का अनुरोध किया है. पार्टी नेताओं का मानना है कि राजेंद्र भंडारी की पत्नी पर भ्रष्टाचार और दूसरे कई मामलों की जांच चल रही थी. इसी दबाव में उन्होंने पार्टी छोड़ी है.

कांग्रेस ने विधायक राजेंद्र भंडारी की सदस्यता रद्द करने की मांग की

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक दिन पहले जो राजेंद्र भंडारी कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में भाषण दे रहे थे और मंच पर भाजपा पर कई तरह के आरोप लगा रहे थे, अगले ही दिन उन्होंने दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया. इससे साफ है कि कोई ऐसी खास बात है जिसके कारण उन्होंने अपना मन बदलकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया.

दरअसल, कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी चमोली से जिला पंचायत अध्यक्ष है और उन्हें सरकार दो बार अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला कर चुकी है. रजनी भंडारी पर अनियमित बरतने के गंभीर आरोप लगाए गए थे. सरकार ने उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया था. हालांकि, इसके बाद दो बार रजनी भंडारी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के जरिए बहाल हुईं. अब जब राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. तब कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार समेत कई दूसरे मामलों की जांच चल रही थी. उनकी पार्टी छोड़ने की एक वजह यह भी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी BJP में शामिल

Last Updated : Mar 17, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details