देहरादून: उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आयकर विभाग से मिले समन के मामले को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने भारत चुनाव आयोग तक पहुंचा दिया है. उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे पत्र के जरिए केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग करने और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार से दूर करने के प्रयास का आरोप लगाया है.
भारत चुनाव आयोग को लिखे पत्र की कॉपी गणेश गोदियाल को महाराष्ट्र के ठाणे स्थित आईटी कार्यालय से आए समन और 22 मार्च को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के मामले ने उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस की शिकायत की है.
पत्र के जरिए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को समन भेजा जाना तर्क संगत प्रतीत नहीं होता है. इससे यह भी प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार के अधीनस्थ आने वाले आयकर विभाग समेत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस ने मामले पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेते हुए आदर्श आचार संहिता के तहत आयकर विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है.
बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे स्थित आईटी कार्यालय से 19 मार्च को गणेश गोदियाल, उनकी पत्नी और फर्म के नाम पर समन जारी किया गया है. समन के तहत, 22 मार्च को सुबह 11:30 बजे गणेश गोदियाल को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः'पौड़ी में हार के डर से बौखलाई BJP ने मुझे इनकम टैक्स नोटिस भेजा', समन के बाद भड़के कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल