देहरादून:बीते लोकसभा चुनाव से शुरू हुई 'मुस्लिम लीग' वाली सियासत की उत्तराखंड में एंट्री हो गई है. उत्तराखंड बीजेपी बड़े ही आक्रामक तरीके से इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने में लगी है. वहीं, कांग्रेस ने भी इसका पलटवार शुरू कर दिया है. ऐसे में इन दिनों 'मुस्लिम लीग' को लेकर उत्तराखंड में स्टेटमेंट वॉर छिड़ा हुआ है. जिस पर बीजेपी, कांग्रेस दोनों एक दूसरे को घेरने में लगे हैं.
भाजपा बोली कांग्रेस विशेष धार्मिक समुदाय की पार्टी:भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद चमोली ने बताया कि इस समय देश या फिर राज्य में जो कांग्रेस काम कर रही है वह कांग्रेस नहीं है, जिन्होंने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी, बल्कि आज यह कांग्रेस पूरी तरह से एक धर्म विशेष की पार्टी हो चुकी है. यह पार्टी हर बार एक विशेष धार्मिक समुदाय के हितों के लिए खड़ी रहती है. इन्हें हिंदुओं से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर मुस्लिम लीग रख देना चाहिए.
भाजपा इन घटनाक्रम का दे रही हवाला:बता दें कांग्रेस को मुस्लिम लीग बोलने के पीछे भारतीय जनता पार्टी पिछले तमाम घटनाक्रम का हवाला दे रही है. जिसमें लव जिहाद पर कांग्रेस का स्टैंड, सरकारी भूमि पर अवैध मस्जिदों को हटाने पर कांग्रेस का स्टैंड, हरिद्वार में गौकसी के मामले में कांग्रेस द्वारा मुस्लिम समुदाय के पक्ष में बयान देना और अब थूक जिहाद पर सरकार के खिलाफ बोलने को भाजपा हिंदुओं के खिलाफ बता रही है. भाजपा के केवल आरोपों से यह साबित नहीं होता है कि कांग्रेस किसी विशेष धर्म के पक्ष में और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ है.