देहरादून:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 3.0 मोदी सरका का पहला बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किये हैं. इसमें किसानों, महिलाओं युवाओं पर खास फोकस किया गया है. बजट में मिडिल क्लास को भी राहत दी गई है. इसी के साथ बजट में भारत को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने को लेकर भी कदम उठाये गये हैं. आज पेश हुये बजट पर सीएम धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी ने इसे मोदी सरकार का कल्याणकारी बजट बताया है. साथ ह उन्होंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भी जमकर तारीफ की.
सीएम धामी ने सोशस मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी. सीएम धामी ने कहा इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. बजट में बचत के रास्ते खोले गये हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. 2025-26 का ये कल्याणकारी बजट इसी दूरदर्शिता का नजीता है.