देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दिनों चुनावी दौरों पर हैं. आज सोमवार 13 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाराष्ट्र में है, जहां चुनावी कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई के जुहू बीच पर मॉर्निंग वॉक किया और वहां बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला.
इसके अलावा जुहू बीच पर घूमने आए स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात भी की और उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उत्तराखंड सरकार के किए गए प्रयासों की सराहना की. इस दौरान लोगों ने अपने उत्तराखंड दौरे के अनुभव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साझा किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने उनसे कुछ सुझावों के बारे में भी जानकारी ली.