जामताड़ाः जिला के कुंडहीत गांव में भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया गया. जहां उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. धामी ने हेमंत सरकार को घोटालेबाज और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली सरकार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया.
संथाल परगना में साहिबगंज से भाजपा द्वारा शुरू हुई परिवर्तन यात्रा भ्रमण करके हुए गुरुवार को जामताड़ा के कुंडहीत पहुंची. जहां भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन सभा में भाग लेने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सड़क मार्ग से पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. खराब मौसम के बावजूद सभा में भाग लेने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम ने सभा में जमकर झारखंड सरकार पर गरजे.
हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचारियों-घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप
इस परिवर्तन यात्रा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेमंत सरकार को घोटालेबाज और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली सरकार बताया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घोटाले के आरोप में जेल जाते हैं और जमानत पर अभी हैं. उनकी सरकार में कई तरह के घोटाले का उजागर होने का आरोप लगाते हुए धामी ने कहा कि कई प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर भी लीक हुए हैं. जिसका संरक्षण देने का काम यहां की सरकार देने का का काम कर रही है.
कांग्रेस है भ्रष्टाचार की जननी
उत्तराखंड के सीएम ने कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी पर निशाना साधा और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में सबसे लंबे 60 साल तक शासन किया लेकिन विकास का कोई काम नहीं किया. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, इसका जिसका जीता जागता उदाहरण कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के तिजोरी से करोड़ों रुपए मिला है. कांग्रेस ने केवल तिजोरी भरने का काम किया है.