जमशेदपुर: नए साल के आगमन से पूर्व पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट पर पर्यटक परिवार के साथ घूम रहे हैं. वहीं जमशेदपुर का डिमना लेक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. शहर के अलावा दूसरे राज्य के लोग यहां की वादियों का आनंद ले रहे हैं. 2025 के आगमन से पहले जमशेदपुर में पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थल पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सर्दी के मौसम में साल के अंतिम दिन परिवार के साथ लोग पिकनिक मना रहे हैं.
इस बीच शहर से दूर पहाड़ों के बीच स्थित डिमना लेक पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा है. इस लेक पर आने वाले पर्यटक परिवार और बच्चों के साथ पिकनिक मना रहे हैं. जबकि कई परिवार डिमना लेक की हरी वादियों में घूमने का मजा ले रहा है. डिमना लेक के किनारे पर्यटक सेल्फी लेकर यहां बिताए पल को यादगार बना रहे हैं.
वहीं साल के अंत में पिकनिक स्पॉट और अन्य घूमने की जगह पर आम जनता को कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारी में है. शहर के प्रमुख पर्यटक स्थल को चिन्हित किया गया है, जहां पुलिस बल के साथ महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. आम जनता बेखौफ अपने परिवार के साथ नये साल के आगमन पर एन्जॉय करे, इसके लिए इलाकों में पुलिस द्वारा गस्ती भी की जा रही है. जहां पर ग्रामीण एसपी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.
इधर डिमना लेक में जमशेदपुर शहर के अलावा बिहार, बंगाल और राज्य के दूसरे जिला से भी पर्यटक आते हैं, सभी सैलानियों को जमशेदपुर का डिमना लेक बेहद पसंद है. पर्यटकों को पहाड़, झील और हरियाली के बीच घूमने का मौका मिलता है. पर्यटकों का कहना है साल भर काम करने के बाद साल के अंतिम समय में परिवार के साथ घूमने का मौका मिलता है और डिमना सबसे अलग जगह है, यहां हर साल वे आते हैं. शहर के अन्य जगहों में घूमने के बाद डिमना झील का नजारा देखने में कुछ अलग आंनद मिलता है. पर्यटकों ने कहा कि 2024 अच्छा गुजरा अब हम नये साल के स्वागत के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में देखिए कश्मीर का नजारा, डलझील की याद दिला रहा है डिमना लेक
VIDEO: जमशेदपुर में नए साल का जश्न, कई राज्यों के लोग पहुंचे डिमना लेक
नए साल पर लोगों में दिखा उत्साह, परिवार संग पिकनिक मनाने पहुंचे डिमना लेक