रांचीः चुनावी समर में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके तहत राजधानी रांची में एनडीए की ओर से संजय सेठ के नामांकन से पहले एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में चुनावी जनसभा हुई. जिसमें इंडिया गठबंधन के खिलाफ शब्दों के तीर जमकर चले. इस चिलचिलाती धूप के बावजूद जनसभा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता पहुंचे
राजधानी के मोरहाबादी मैदान में बने मंच पर बैठे बीजेपी, आजसू, जदयू और लोजपा के नेताओं ने ना केवल पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल की सराहना की बल्कि झारखंड में चल रहे जेएमएम कांग्रेस और राजद की सरकार का जमकर आलोचना की. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विरोधियों पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर 60 सालों में देश को लूटने और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. वहीं चारा घोटाला के बहाने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी उन्होंने नहीं छोड़ा. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उत्तराखंड के सीएम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की आलोचना करते दिखे.
झारखंड में एक बार फिर नया मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी- सुदेश
रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के नामांकन के लिए प्रचार करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने राज्य में झामुमो कांग्रेस और राजद सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एक बार फिर राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी चल रही है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और सोरेन परिवार की आलोचना करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को हटाकर एक बार फिर अपने परिवार के सदस्य को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी सोरेन परिवार कर रहे हैं यह परिवारवाद नहीं तो और क्या है.