उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम भक्ति में डूबे उत्तराखंड के सीएम धामी, ऐसे की दिन की शुरुआत - राम मंदिर

CM Dhami engrossed in devotion to Ram आज सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राममय हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुबह से क्या रही सीएम धामी की दिनचर्या आइए आपको बताते हैं.

Ram Mandir Pran Prashantha
सीएम धामी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 10:49 AM IST

देहरादून:राम भले ही अयोध्या के मंदिर में आज विराजमान होंगे, लेकिन पूरे देश को अयोध्या की तरह ही सजाया गया है. देश भर में रविवार देर रात तक धार्मिक आयोजनों की धूम रही. ऐसा ही नजर उत्तराखंड के लगभग सभी शहरों में दिखाई दिया. पहाड़ से लेकर मैदान तक राम नाम की गूंज पर लोग खूब थिरके. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी 14 जनवरी से लेकर आज तक तमाम धार्मिक आयोजनों में प्रतिभा कर रहे हैं. आज के इस पावन मौके पर सीएम धामी ने अपने दिन की शुरुआत कुछ खास तरीके से की.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भक्ति में डूबे सीएम धामी:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातःकाल मुख्यमंत्री आवास स्थित देवालय में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ किया. इसके बाद अपने आवास में स्थित गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा भी की. सुबह से सीएम धामी पूरे भक्ति में डूबे दिखाई दिए. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर के रूप में सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का साक्षी बनना हम सभी के लिए परम सौभाग्य का क्षण है.

सीएम धामी ने किया ये आह्वान:उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और अनेक रामभक्तों के बलिदानों के बाद इस भव्य और दिव्य महोत्सव का साक्षी बनकर अत्यंत प्रफुल्लित व हर्षित हूं. राम जन-जन के हैं. राम हर कण में हैं. इस पावन अवसर पर चहुंदिशि आनंद, उत्साह तथा उल्लास है. संपूर्ण जगत में एक अलग ही तरंग और उमंग है.

मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों से घरों, सामाजिक स्थानों व धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखने तथा इस पावन अवसर को पर्व की भांति मनाने का आह्वान किया. उन्होंने सभी से भावी पीढ़ी को इस संघर्ष और प्रभु राम के जीवन से परिचित कराने के लिए उन्हें इसके विषय में अवगत कराने की अपील भी की.

धार्मिक आयोजनों में व्यस्त सीएम धामी:इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के टपकेश्वर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभा कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरा दिन धार्मिक आयोजनों में व्यस्त रहेंगे. इसके साथ ही कई अन्य सरकारी कार्यक्रमों में भी वह कुछ समय के लिए पहुंचेंगे. आज शाम देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी की शोभा यात्रा में राम मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, श्रीराम की भक्ति में डूबे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details