देहरादून: उत्तराखंड की जनता ने एक बार फिर से लोकसभा की पांचों सीटें बीजेपी के खाते में डाल दी हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट का जीत का मार्जिन घटा है. इसके साथ ही वोट प्रतिशत में भी कमी आई है. इन सभी पहलुओं पर मंथन करने के लिए बीजेपी को कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. 15-16 जून को देहरादून में दो दिवसीय बैठक की जाएगी. जिसमें चुनावी परिणामों की समीक्षा की जाएगी.
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में पांचो सीटों पर चुनाव जीतने के बाद उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी सभी प्रदेश के पदाधिकारी को और लोकसभा चुनाव के दौरान सभी चुनावी गतिविधियों में लगे हुए महत्वपूर्ण पदाधिकारी के साथ मिलकर 15 और 16 जून को देहरादून में समीक्षा बैठक करने जा रही है. इस दौरान चुनाव के लिए तय किये गए लक्ष्यों को लेकर के बनाए गए लोकसभा प्रभारी सह प्रभारी और लोकसभा के लिए बनाए गए विस्तारकों के अलावा विधानसभा के विस्तारकों के साथ भी बैठक की जाएगी.