उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2022 चुनाव में टूटे मिथक, 2019 में तीन लाख के औसत से हारी थी कांग्रेस, अब क्या?, आंकड़ों से समझिये - Election Statistics Series - ELECTION STATISTICS SERIES

Election Statistics Series, Uttarakhand Election Statistics 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में एक के बाद एक सरकार बनने का मिथक टूटा. 2022 में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई. हालांकि, इस बार के विधानसभा चुनावों में आंकड़ों के लिहाज से बीजेपी को नुकसान हुआ. वहीं, इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में पांच में से तीन सीटों पर कांग्रेस तीन लाख से अधिक वोटों से हारी थी.

ELECTION STATISTICS SERIES
'इलेक्शन STATISTICS' सीरीज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 10:45 PM IST

देहरादून:ईटीवी भारत की 'इलेक्शन STATISTICS' सीरीज के दूसरे अंक में पाठकों को उत्तराखंड में हुए पिछले पांच लोकसभा चुनावों के आंकड़ों के बारे में बताएंगे. इन आंकड़ों में जीत हार के साथ ही पार्टियों को मिले वोट, वोट प्रतिशत, वोट स्विंग के बारे में बताएंगे. इसकी शुरुआत 2022 विधानसभा और 2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के साथ करते हैं.

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा के चुनाव हुए. 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. 10 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए, जिसमें बीजेपी ने इतिहास रचते हुए कई मिथक तोड़े. 2022 में विधानसभा चुनावमें बीजेपी ने 47 सीटें जीती. कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 19 सीटें मिली. 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा को 2 सीटें मिली. इस साल 2 निर्दलीय भी चुनकर विधानसभा पहुंचे.

वहीं, अगर वोट प्रतिशत की बात करें को साल 2022 विधानसभा चुनाव में 65.41 फीसदी मतदान हुआ. इस साल के चुनाव में बीजेपी को 44.3 फीसदी वोट मिले. 10 सीटों के नुकसान के साथ 2.2 फीसदी वोट कम मिले. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो इस साल कांग्रेस को 37.9 फीसदी वोट मिले, जो 2017 की तुलना में 4.4 फीसदी ज्यादा था. इस बार कांग्रेस को 8 सीटों का फायदा भी हुआ. 2022 विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 4.82%, आप को 3.31 फीसदी वोट मिले.

साल 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 62 पुरुष, 8 महिलाओं को टिकट दिये थे. वहीं, कांग्रेस ने 65 पुरुष, 5 महिलाओं को टिकट दिया. आम आदमी पार्टी ने भी 8 महिलाओं को टिकट दिया. इस तरह 2022 विधानसभा चुनाव में कुल 21 महिलाओं ने चुनाव लड़ा.

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. साल 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 61.88 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसमें बीजेपी को 61.01 फीसदी वोट मिले थे. अगर वोटों की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी को कुल 29,54,833 वोट मिले. इन चुनावों में कांग्रेस को 31.40 फीसदी वोट मिले. वोटों में इसकी संख्या 15,20,767 लाख थी.साल 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 3 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ. बीजेपी को 5.71 फीसदी वोटों का फायदा हुआ.

टिहरी लोकसभा सीट:अब 2019 लोकसभा चुनाव में सीटवार बात करते हैं. इस चुनाव मेंटिहरी लोकसभा सीट के बीजेपी ने माला राज्यलक्ष्मी शाह को उतारा था. कांग्रेस ने प्रीतम सिंह पर दांव खेला था. 2019 में टिहरी लोकसभा सीट पर 58.87% मतदान हुआ. इसमें माला राज्य लक्ष्मी शाह को 565333 वोट पड़े. प्रीतम सिंह को 264747 वोट मिले. माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के कैंडिडेट प्रीतम सिंह को 3,00,586 लाख वोटों से हराया.

पौड़ी लोकसभा सीट:पौड़ी गढ़वाल लोसभा सीट पर बीजेपी ने तीरथ सिंह को उतारा था. कांग्रेस ने भुवन चंद खंडूडी के बेटे को गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट दिया. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2019 लोकसभा चुनाव में गढ़वाल लोकसभा सीट पर 55.17% फीसदी वोट पड़े. जिसमें तीरथ सिंह रावत को 506980 वोट पड़े. मनीष खंडूरी को 204311 वोट मिले.तीरथ सिंह रावत ने मनीष को 3,02,669 लाख वोटों से हराया.

हरिद्वार लोकसभा सीट:इसके बाद हरिद्वार लोकसभा सीटपर भी साल 2019 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. इस साल बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक को 665674 वोट मिले. अंबरीश कुमार को 406945 वोट पड़े. निशंक ने कांग्रेस कैंडिडेट अंबरीश कुमार को 2,58,729 वोटों से हराया. साल 2019 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर 69.18 फीसदी मतदान हुआ.

ऐसा रहा कुमाऊं मंडल का परिणाम: साल 2019 लोकसभा चुनाव में कुमांऊ मंडल में भी बीजेपी का ही जोर रहा. साल 2019 लोकसभा चुनाव में कुमांऊ की नैनीताल लोकसभा सीट के बीजेपी कैंडिडेट अजय भट्ट चुनाव जीते.अजय भट्ट को 772195 वोट मिले. हरीश रावत को 433099 वोट पड़े. उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 3,39,096 वोटों से हराया. इस साल नैनीताल लोकसभा सीट में 68.97 फीसदी वोट पड़े.

ऐसे ही अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ आरक्षित लोकसभा सीट पर भी 2019 लोकसभा चुनाव में कमल खिला. इस साल बीजेपी के अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया.अजय टम्टा को 444651 वोट पड़े. प्रदीप टम्टा को 211665 वोट पड़े. अजय टम्टा ने प्रदीप टम्टा को 2,32,986 लाख से अधिक मतों से हराया. इस साल अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 52.31% मतदान हुआ.

  1. उत्तराखंड में क्या हैं इलेक्शन 'STATISTICS', एक क्लिक में समझिये पांचों लोकसभा सीटों पर वोटर्स का गणित
  2. फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल
  3. अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका
  4. पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा
  5. त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल
  6. टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'
  7. करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार
  8. TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात
  9. पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी


Last Updated : Jun 3, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details