छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यूपी के ड्रग्स पेडलर का भंडाफोड़, गांजा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार - GANJA SMUGGLER ARRESTED

युवाओं में नशे का जहर घोलने वाले ड्रग्स पेडलर को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Durg police Arrested Ganja Smuggler
दुर्ग में गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 6:12 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने नशे का जहर घोलने वाले ड्रग्स पेडलरों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गिरफ्तार किया है।Body:यह सभी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं,जो कि लंबे समय से गांजा स्पेलिंग का काम कर रहे थे, इनके पास से लगभग 28 किलो बरामद किया है उसकी कीमत 5 लाख 65 हजार रुपए आंकी गया हैं।

गांजा बेचने की फिराक में थे यूपी के लड़के : दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि दुर्ग पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश के कुछ युवक लगातार गांजा बेच रहे हैं. इसकी सूचना पर दुर्ग पुलिस ने एक टास्क टीम बनाकर गांजा तस्करों को खिलाफ मुहिम चलाई. इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल दुर्ग के पास शैलेंद्र कुमार पाठक और शैलेश कुमार, जो कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं, गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे हैं.

गांजा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

करीब 5 लाख का अवैध गांजा बरामद : पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. दोनों तस्करों ने पहले तो दोनों ने पुलिस को गुमराह किया. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तब दोनों ने अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया. आरोपी के कब्जे से लगभग 28 किलो गांजा भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है. :

दोनों गोरखपुर जाने वाले थे. दोनों आरोपी कबीर नगर के निवासी हैं. इनमें से एक आरोपी शैलेश कुमार पहले भी ओडिशा से गांजा तस्करी कर नवतनवा एक्सप्रेस से गोरखपुर ले जा चुका है. इस बार भी उसी उद्देश्य से आए हुए थे. लेकिन पुलिस को सूचना मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल के पास से ही गिरफ्तार किया गया है : अभिषेक झा, एएसपी (शहर), दुर्ग

दोनों तस्करों को रिमांड पर जेल भेजा : अवैध गांजे की बिक्री करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार का न्यायाधीश रिमांड पर जेल भेज दिया है.

कोरबा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी, परीक्षा केंद्रों का किया विस्तार, 23 हजार बच्चे होंगे शामिल
जनकपुर में गोंगपा का हल्लाबोल, दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग
दुर्ग एयरपोर्ट को चालू करने की मांग, विजय बघेल ने मंत्री राममोहन नायडू से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details