वाराणसीःये खबर बेरोजगार युवाओं के लिए है. बनारस में आज बड़े रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. यह मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित होगा, जिसमें हाई स्कूल से लेकर ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. इस मेले में रोडवेज में नौकरी मिलने के साथ बड़ी कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा. रोडवेज समेत ये कंपनियां कुल 800 पदों के लिए भर्तियां करेंगी.
यहां आयोजित मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई. (स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर) में प्रात 10.30 बजे से किया जाएगा.इसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(रोडवेज) वाराणसी में संविदा चालक की भर्ती की जाएगी. चालक हेतु अभ्यर्थियों को कक्षा-8 उत्तीर्ण, आयु 23 वर्ष 06 माह से 40 वर्ष अधिकतम, ऊंचाई 5.3 फीट, उत्तर प्रदेश के किसी R.T.O. ऑफिस में हेवी लाईसेंस 02 वर्ष पुराना होना चाहिए. इसके अलावा रोजगार मेला में भारत सरकार का स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर युवाओं को विदेश मे नौकरी पाने का अवसर देगी.
ये कंपनियां देंगी नौकरी
मेले में क्यूस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप, खेतिहर ऑर्गेनिक सलूशन, गीगा कॉर्पसोल, गहरवाल एडुकेयर, कोटक महेंद्रा, यूआरएस सिक्योरिटी सर्विसेस, वाल्करु इंटरनेशनल,बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सर्विसेस, होटल ताज गंगेज, फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, गहरवाल ईडुकेअर, T.S.P.L.group solutions pv.lt. MRF tyers limited, Bajaj Auto limited, सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, postirity consuling pv. Lt. आदि कम्पनिया प्रतिभाग करेगी.
ये लोग कर सकते है प्रतिभाग
मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि मेले में हाई स्कूल, इंटर, स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा, B.tech उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं.प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि रोजगार मेला में शामिल होने से पूर्व वे अपना पंजीयनrojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अवश्य करा लें. शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता से संबंधित अंक पत्र व प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अवश्य लेकर उपस्थित होंगे.
यूपी में बड़ा रोजगार मेला, रोडवेज समेत ये कंपनियां देंगी 800 नौकरियां, बस करना होगा ये काम - varanasi job fair - VARANASI JOB FAIR
यूपी में बड़े रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. इसमें रोडवेज समेत कई कंपनियां 800 नौकरियां देंगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.
यूपी में बड़े रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. (photo credit: getty images)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 31, 2024, 9:29 AM IST