उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण में परिवहन मंत्री नाराज; तेवर देख बस चालकों में मची खलबली, बसों को सीज करने के दिए निर्देश - Minister Daya Shankar Singh - MINISTER DAYA SHANKAR SINGH

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह गुरुवार को खुद औचक निरीक्षण (Minister Daya Shankar Singh) पर निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर संचालन की जा रही बसों को सीज करने के निर्देश दिए.

औचक निरीक्षण में परिवहन मंत्री नाराज
औचक निरीक्षण में परिवहन मंत्री नाराज (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 6:44 PM IST

औचक निरीक्षण में परिवहन मंत्री नाराज (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह खुद सड़कों पर चेकिंग करने उतर पड़े. परिवहन मंत्री के सख्त तेवर देख डग्गामार बस चालकों में खलबली मच गई. परिवहन मंत्री ने दर्जन भर बसें चेक कीं और ज्यादातर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाईं. उन्होंने तत्काल पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को इन बसों को सीज करने के निर्देश दिए. हालांकि यह बसें संचालित कैसे हो रही हैं इसे लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों पर परिवहन मंत्री ने कोई एक्शन नहीं लिया.




परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आजमगढ़ स्थित थाना कंधारपुर में अपनी यात्रा के दौरान बसों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में परिवहन मंत्री अवैध बसों के संचालन पर काफी नाराज नजर आए. उन्होंने बस चालकों को नीचे बुलाया. इसके बाद रॉन्ग साइड खड़ी बस पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि रॉन्ग साइड खड़े रहने वाले वाहनों से ही बड़े हादसे हो रहे हैं तब भी सुधर नहीं रहे हैं. तत्काल इसको सीज करो. अधिकारियों ने कार्रवाई करनी शुरू की. इसके बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को बीआर 28 पी 3776 नंबर की बस खड़ी मिली. इस बस का नंबर ढका हुआ था. इस पर परिवहन मंत्री का पारा चढ़ गया. उन्होंने तत्काल इस बस को भी सीज करने की निर्देश दे दिए. निरीक्षण में लगभग डेढ़ दर्जन बसों को मानक विहीन पाया. मौके पर ही उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों और लोकल थाना इंचार्ज को बुलाकर उक्त बसों को सीज करने के निर्देश दिए.




अधिकारियों पर कोई एक्शन नहीं :परिवहन मंत्री ने भले ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर वाहवाही लूटी हो, लेकिन जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्रवाई न करने से उनकी किरकिरी भी खूब हो रही है. लोग कह रहे हैं यह सिर्फ दिखावे का निरीक्षण है. कल फिर बसें छूट कर रोड पर संचालित होने लगेंगी. अधिकारियों पर जब कड़ा एक्शन होगा तभी इन बसों का संचालन रुक सकेगा.

यह भी पढ़ें ; उन्नाव हादसा; बिना फिटनेस, इंश्योरेंस-रोड टैक्स के कैसे दौड़ रही थी बस, 16 RTO में क्यों नहीं हुई चेकिंग - Unnao Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details