उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से झगड़ा हुआ तो बोला- 'तुझे सफेद साड़ी पहनाकर ही लूंगा दम', बाइक में आग लगाई और फिर दे दी जान - suicide in mahoba - SUICIDE IN MAHOBA

महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नकरा गांव में दो बच्चों के पिता ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या (Suicide in Mahoba) कर ली. युवक की आत्महत्या के बाद पत्नी-बच्चों और परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.

महोबा में युवक ने किया सुसाइड. फाइल फोटो
महोबा में युवक ने किया सुसाइड. फाइल फोटो (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 10:55 PM IST

महोबा : बुन्देलखंड के महोबा जिले में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी से विवाद के बाद युवक ने पहले अपनी बाइक को आग लगाई और फिर अपनी जान दे दी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या युवक ने पत्नी से विवाद की बाद आत्महत्या की है.

सुसाइ़़ड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit: ETV Bharat)

मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नकरा गांव का है. यहां रहने वाले दीपू पुत्र अच्छेलाल (35) का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आक्रोश में दीपू ने पहले घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी. इसके बाद आत्महत्या कर ली. घर के अंदर मौजूद पत्नी को दीपू के आत्महत्या की खबर मिली तो वह आननफानन बाहर निकली. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से पति को सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक की आसामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दीपू के भांजे कोमल ने बताया कि मामा-मामी का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. जिसके बाद मामा ने घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक में आग लगा दी. इसके बाद आत्महत्या कर ली. मामा को आननफानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दीपू के दो बच्चे पुत्री मधु (8) और पुत्र देव (6) है. घटना के बाद मासूम बच्चों, पत्नी और मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : IAS पति से हुई अलग, अपराधी से मिला धोखा, CM के नाम छोड़ा पत्र... सुसाइड नोट में हुए कई बड़े खुलासे - IAS officer wife committed suicide

यह भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा सुसाइड केस: डॉक्टर संग रिलेशनशिप, गिफ्ट में आईफोन-स्कूटी; दूसरी लड़की से शादी पर आत्महत्या - Nursing student in agra

Last Updated : Aug 2, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details