उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवान बना बेटा; सिर पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वारकर मां को मार डाला, पेट्रोल डालकर जलाया शव - Son killed mother - SON KILLED MOTHER

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने (Mother murdered in Sonbhadra) आई है. बचरा गांव में शुक्रवार की देर रात बेटे ने मां की हत्या के बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया.

सोनभद्र में बेटे ने मां की हत्या की
सोनभद्र में बेटे ने मां की हत्या की (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 1:14 PM IST

सोनभद्र : जिले में बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव में शुक्रवार की देर रात बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर मां की हत्या कर दी. मां का कसूर केवल इतना था कि वह पशुओं को बेचने का विरोध कर रही थी. वारदात के बाद आरोपी ने शव को कपड़े में लपेटकर उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. स्थानीय लोगों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीआरवी 112 और बभनी पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बचरा गांव में शुक्रवार की देर रात कमलेश देवी (50) घर में थीं. इस दौरान उनका बेटा किशुन बिहारी कहीं से आया. उसने मां को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद घर में रखे हथौड़े से मां के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. कमलेश जमीन पर गिर पड़ीं और मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बेटे ने शरीर को कपड़े से लपेटकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी होते ही पीआरवी 112 को सूचना दी. इसके बाद आग को काफी प्रयास के बाद बुझाया और बभनी थाने पर भी सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है और उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवाया जा रहा है.

कमलेश देवी के पति सत्यनारायण की 8 साल पहले ही मौत हो चुकी है. वह अपने बेटे और बहू के साथ रहती थीं. उसने कुछ पशु पाल रखे थे. बेटा किशुन बिहारी उसे बेचना चाहता था. शुक्रवार को उसने एक व्यापारी को भी बुला लिया, लेकिन मां ने बेचने से इनकार कर दिया. इसे लेकर मां-बेटे में कहासुनी हुई. इसके बाद बेटा कहीं चला गया. रात में बेटा गुस्से में आया और घटना को अंजाम दे दिया.

बभनी थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि मृतका के भाई सुखदेव ने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर दी है. घटना की छानबीन की जा रही है. मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस लैला खान मर्डर केस में सौतेले पिता को मौत की सजा - Actress LAILA KHAN MURDER case

यह भी पढ़ें : कर्नाटक हाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला, मां की हत्या के लिए व्यक्ति को सजा सुनाई - Mother Murder case

Last Updated : Aug 17, 2024, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details