रायबरेली :नसीराबाद के पिछवरिया गांव में दलित अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. इस पर कांग्रेस के रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा था. इस पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह के जरिए मामले की विवेचना रायबरेली पुलिस से लेकर उन्नाव पुलिस को सौंप दी. तत्कालीन नसीराबाद थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार सरोज को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है. उनकी जगह पर भदोखर थाना इंचार्ज शिवाकांत पांडे को नसीराबाद भेजा गया है.
पिछवरिया गांव 11 अगस्त को अर्जुन पासी की हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था. मामले में 6 आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. एसपी ने बताया था कि नाग पंचमी के दिन अर्जुन पासी व नवीन सिंह में अखाड़े में झगड़ा हुआ. अर्जुन ने नवीन सिंह को पीट दिया था. इसी का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया. हत्याकांड में नवीन सिंह, अर्जुन यादव, अंशू यादव, अंकित कुमार , फूलचंद, हर्षित मिश्रा को जेल हुई थी.