इटावा : नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को सैफई पहुंचे माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है. सरकार ने गरीबों का हक पूंजीपतियों को दे दिया है. अब गरीबों के हिस्से की नजूल की भूमि पूंजीपतियों को देना चाहती है. माता प्रसाद पांडेय यहां मेला मैदान में नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पर श्रद्धांजलि के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस मौके पर साथ में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद रहे.
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा नेताजी (मुलायम सिंह) ने हमेशा दबे कुचलों के हक के लिए लड़ाई लड़ी. उनके उत्थान के लिए काम किया. मुलायम सिंह अगड़े, पिछड़े सभी के नेता रहे हैं. हम अगड़े हैं, उनके साथ रहे. पिछड़े भी उनके साथ रहे. भाजपा सरकार जनता की बजाय पूंजीपतियों के हक में काम कर रही है. गरीबों के हक पूंजीपतियों को दे रही है.