उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैफई में माता प्रसाद पांडे ने कहा- बीजेपी जनता की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है; जानें फिर शिवपाल यादव क्या बोले - Mata Prasad Pandey - MATA PRASAD PANDEY

सैफई मेला मैदान में नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पर शुक्रवार दोपहर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय (Mata Prasad Pandey) और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दोनों नेताओं ने भाजपा के ट्रिपल इंजन सरकार के दावे पर जमकर हमला बोला.

माता प्रसाद पांडेय व शिवपाल यादव
माता प्रसाद पांडेय व शिवपाल यादव (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 10:21 PM IST

सैफई पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय व सपा नेता शिवपाल यादव. (Video Credit : ETV Bharat)

इटावा : नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को सैफई पहुंचे माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है. सरकार ने गरीबों का हक पूंजीपतियों को दे दिया है. अब गरीबों के हिस्से की नजूल की भूमि पूंजीपतियों को देना चाहती है. माता प्रसाद पांडेय यहां मेला मैदान में नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पर श्रद्धांजलि के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस मौके पर साथ में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद रहे.

यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा नेताजी (मुलायम सिंह) ने हमेशा दबे कुचलों के हक के लिए लड़ाई लड़ी. उनके उत्थान के लिए काम किया. मुलायम सिंह अगड़े, पिछड़े सभी के नेता रहे हैं. हम अगड़े हैं, उनके साथ रहे. पिछड़े भी उनके साथ रहे. भाजपा सरकार जनता की बजाय पूंजीपतियों के हक में काम कर रही है. गरीबों के हक पूंजीपतियों को दे रही है.



वहीं शिवपाल सिंह यादव ने भी भाजपा के ट्रिपल इंजन के दावे पर तीखा राजनीतिक प्रहार किया. कहा कि भाजपाई डबल और ट्रिपल इंजन की सरकार केवल जुमले हैं. सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हो रही है. इनके इंजन आपस में टकरा रहे हैं. ये इंजन पलट ही जाएंगे. सैफई में बिजली के लिए लोग तरस रहे हैं. लोग और किसान पानी के लिए परेशान हैं. इसके बावजूद भाजपा के मंत्री पूरे देश में बिजली की कोई कमी नहीं होने का झूठा दावा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : माता प्रसाद पांडेय के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को भाजपा ने बताया धोखा, विधायकों ने कही ऐसी बात - Mata Prasad Pandey

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने खेला ब्राह्मण कार्ड; माता प्रसाद पाण्डेय को बनाया नेता प्रतिपक्ष, बसपा सुप्रीमो हुईं नाराज - Akhilesh Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details