फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले की सेंट्रल जेल में बंद फूलपुर से सपा विधायक रमाकांत यादव से मिले आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने रमाकांत यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था, पुलिस कस्टडी में मौत और जेल में बंद सपा नेताओं को परेशान करने मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए.
सांसद धर्मेंद यादव ने कहा कि जेल में बंद बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव के दांत में है दर्द, समय पर डॉक्टर नहीं मिल पा रहा है. सपा सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि चार बार के सांसद और पांचवीं बार के विधायक को प्रोटोकॉल के अनुसार जेल में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. सपा विधायक रमाकांत यादव को खान-पान संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. वह काफी परेशान है. बीजेपी शासन में जेल में बंद सपा नेताओं को उपेक्षित और परेशान करने का काम किया जा रहा है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. रमाकांत यादव की एक मामले में ही जमानत बची रह गई है. शीघ्र ही न्याय मिलेगा ऐसी आशा है.