उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ और फर्जी एनकाउंटर के मामले में नंबर वन, फर्रुखाबाद में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - SP MP ATTACKS BJP

फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव से मिले आजमगढ़ सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, बीजेपी पर लगाया उनको परेशान करने का आरोप

Etv Bharat
धर्मेंद्र यादव ने जेल में रमाकांत यादव से की मुलाकात (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 7:37 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले की सेंट्रल जेल में बंद फूलपुर से सपा विधायक रमाकांत यादव से मिले आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने रमाकांत यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था, पुलिस कस्टडी में मौत और जेल में बंद सपा नेताओं को परेशान करने मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए.

सांसद धर्मेंद यादव ने कहा कि जेल में बंद बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव के दांत में है दर्द, समय पर डॉक्टर नहीं मिल पा रहा है. सपा सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि चार बार के सांसद और पांचवीं बार के विधायक को प्रोटोकॉल के अनुसार जेल में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. सपा विधायक रमाकांत यादव को खान-पान संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. वह काफी परेशान है. बीजेपी शासन में जेल में बंद सपा नेताओं को उपेक्षित और परेशान करने का काम किया जा रहा है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. रमाकांत यादव की एक मामले में ही जमानत बची रह गई है. शीघ्र ही न्याय मिलेगा ऐसी आशा है.

फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव (Video Credit; ETV Bharat)

यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी शासन में उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ और फर्जी एनकाउंटर के मामले में नंबर वन है. बुलडोजर कार्यवाई को तो भाजपा ने अन्याय अत्याचार का प्रतीक बना दिया था. न्यायालय के आदेश के बाद कुछ राहत मिली है. लगातार यूपी में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश फर्जी एनकाउंटर, महिला अपराध और अन्य तरीके के क्राइम में नंबर वन है. महाकुंभ में जाने के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि महाकुंभ में जरूर जाएंगे और जल्द ही जाएंगे.

यह भी पढ़ें :कुशीनगर में सपा नेता ने 13 साल की बच्ची से किया रेप, दुकान में ले जाकर किया घिनौना काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details