लखनऊ :परिवहन विभाग के ट्रांसपोर्टनगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में वाहनों के पंजीकरण और रिन्यूअल सहित कई कामों के लिए अब वाहन स्वामी को स्लॉट लेकर ही ऑफिस आना पड़ेगा. वाहन संबंधी जो भी काम होना है, उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद स्लॉट मिलेगा. जिस तारीख का स्लॉट होगा उसी दिन वाहन स्वामी को अपने काम के लिए आरटीओ दफ्तर पहुंचना होगा. इन कामों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू होने के बाद आरटीओ कार्यालय में कुछ हद तक दलाली पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
किसी भी गाड़ी मालिक को अब अगर वाहन से संबंधित अपना कोई भी काम कराना होगा तो हाथ में फाइल लेकर सीधे आरटीओ कार्यालय जाने पर काम नहीं हो पाएगा. एक सितंबर से वाहन से संबंधित मैन्युअल काम बंद हो जाएंगे. जो भी काम कराना होगा उसके लिए वाहन स्वामी को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा और स्लॉट बुक करना होगा. स्लॉट बुक करने के बाद आरटीओ कार्यालय आकर काम करवाना होगा.
ड्राइविंग लाइसेंस के सभी काम हो रहे ऑनलाइन :अभी तक सारथी 4.0 पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी काम ऑनलाइन हो चुके हैं लेकिन वाहन से संबंधित कई ऐसे काम जो बिना स्लॉट बुक किए ही हो रहे थे. वे अब एक सितंबर से ऑनलाइन स्लॉट लेने के बाद ही होंगे. परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि विभाग के सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं. इन सेवाओं का आम जनता को भरपूर फायदा मिल रहा है. कई कामों के लिए उन्हें आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिल रही है. सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं.
बिना टाइम स्लॉट लिए नहीं होंगे ये काम :वाहन का ट्रांसफर, वाहन के रजिस्ट्रेशन की दूसरी प्रति, वाहन पर लिए गए लोन को निरस्त कराना, वाहन पर लोन को चढ़वाना, परमिट और टैक्स के लिए भी नहीं आना पड़ेगा कार्यालय.