उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में ट्रक ने मारी टक्कर, डिवाइडर पर चढ़कर पलटा, 10 घायल - Lucknow accident

लखनऊ में किसान पथ पर एक ट्रक ने यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में टक्कर मार दी. भागने के प्रयास में ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. घटना में कई बस यात्री घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया.

लखनऊ में बस-ट्रक की टक्कर हो गई.
लखनऊ में बस-ट्रक की टक्कर हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 10:45 AM IST

लखनऊ :राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात किसान पथ पर एक ट्रक ने यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार करीब 10 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद भागने के प्रयास में चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी. इससे ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया.

लखनऊ के बिजनौर इलाके में अलीपुर खुर्द के पास किसान पथ पर शुक्रवार की रात 11 बजे एक प्राइवेट स्लीपर बस (BR28P0500) सिकरीगंज गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी. बस में करीब 70 से 80 यात्री थे. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक (UP 32 जीN8409) ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना में करीब 10 बस यात्री घायल हो गए.

हादसे के बाद भागने के प्रयास में ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकलवाया. इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक में बस में टक्कर मार दी थी. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. घटना में किसी की मौत नहीं हुई है.

वहीं सड़क पर ट्रक के पलटने के कारण कुछ देर जाम लगा रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को उठवा कर साइड में कराया. घटना कैसे और किन हालात में हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :सीक्यूबी कार्बाइन की 3 टेस्टिंग सफल, 200 मीटर रेंज की क्षमता वाला यह हथियार बढ़ाएगा सेना की ताकत, पढ़िए खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details