उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू का 20वां दीक्षांत समारोह आज; 15 मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्राउंज मेडल से किया जाएगा सम्मानित - KGMU CONVOCATION CEREMONY - KGMU CONVOCATION CEREMONY

केजीएमयू का 20वां दीक्षांत समारोह 17 अगस्त दिन शनिवार को (KGMU convocation ceremony) आयोजित किया जाएगा. इस बार समारोह में 15 मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे.

केजीएमयू
केजीएमयू (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 7:19 AM IST

लखनऊ :केजीएमयू का 20वां दीक्षांत समारोह शनिवार (17 अगस्त) को होगा. इसमें 15 मेधावियों को गोल्ड, सिलवर व ब्राउंज मेडल से नवाजा जाएगा. राज्यपाल मेधावियों को मेडल व डिग्री से नवाजेंगी. दीक्षांत समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में होगा. अधिकारियों ने समारोह की तैयारियां पूरी होने का दावा किया है.

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि मेडल पाने वालों में सात छात्राएं व आठ छात्र हैं. 1152 छात्र-छात्राओं को डिग्री भी प्रदान की जाएगी. इसमें पीएचडी, डीएम, एमसीएच, एमडी, एमएस, डिप्लोमा, एमबीबीएस, डेंटल, मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग कोर्स शामिल हैं. छात्र-छात्राएं केजीएमयू समेत 15 दूसरे मेडिकल संस्थान के हैं.

डॉक्टरों को मिलेगी डीएचसी की उपाधि :कुलपति ने बताया कि देश के दो प्रमुख डॉक्टरों को डीएचसी की उपाधि से नवाजा जाएगा. इसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल और पीजीआई से एमसीएच की डिग्री लेने वाले प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष तिवारी शामिल हैं. डॉ. राजीव मुख्य अतिथि रहेंगे.

सबसे ज्यादा 15 मेडल देवांशी को :कुलपति ने बताया कि एमबीबीएस छात्रा देवांशी कटियार को 15 मेडल से नवाजा जाएगा. केजीएमयू का सबसे प्रतिष्ठित हीवेट गोल्ड मेडल देवांशी को मिलेगा. यूनिवर्सिटी ऑनर्स और चांसलर गोल्ड मेडल पर भी देवांशी ने कब्जा जमाया है. आकांक्षा को 6 गोल्ड व एक ब्राउंज मेडल मिलेगा. बीडीएस छात्रा मोनिका चौधरी को तीन गोल्ड, एक कैश प्राइज, दो सिल्वर, एक ब्राउंज व एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा. बीडीएस छात्र सौभाग्य अग्निहोत्री को छह गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल मिलेगा.

कुलपति ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी विभाग से एमसीएच छात्र डॉ. भीमावारेपु जी रेड्डी को गोल्ड, सर्जिकल आंकोलॉजी में एमसीएच छात्र डॉ. अभिषेक कुमार वर्मा को गोल्ड, न्यूरोलॉजी में डीएम छात्र क्रीर्तिराज डीबी को गोल्ड मेडल मिलेगा. यूरोलॉजी में एमसीएच छात्र डॉ. नितेश देवशे देव को गोल्ड, न्यूरोलॉजी में डीएम छात्रा डॉ. पूजा त्रिपाठी को गोल्ड, गठिया रोग विभाग से डीएम की उपाधि लेने वाले डॉ. श्यान मुखर्जी, कॉर्डियोलॉजी में डीएम की डिग्री लेने वाले डॉ. सौम्या गुप्ता को गोल्ड मेडल मिलेगा. पल्मोनरी मेडिसिन में डीएम छात्र हेमंत कुमार को गोल्ड, एमएससी नर्सिंग छात्रा डॉ. अंजू शुक्ला को गोल्ड मेडल मिलेगा. पीजी थीसिस के लिए सरिता कुमारी को 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. केजीएमयू के पूर्व शिक्षक डॉ. माम चन्द्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड व डॉ. केबी भाटिया गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू का दीक्षांत समारोह; 15 मेधावी होंगे सम्मानित, जानिए मेधावियों के मन की बात - KGMU convocation 2024

यह भी पढ़ें : केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में मिलेगा मुफ्त इलाज, दवाएं भी मुफ्त मिलेगी - Trauma Center of KGMU

ABOUT THE AUTHOR

...view details