हाथरस: हाथरस जिले के सहपऊ कोतवाली इलाके के रहने वाले एक किशोर ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित नौंवी कक्षा की छात्रा है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को जब 14 साल की छात्रा किसी काम से खेत गई हुई थी. तभी पीछे से आरोपी किशोर भी वहां पहुंच गया. और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घर पहुंचकर पीड़ित ने अपनी मां को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. जिसपर पुलिस ने पॉक्सो सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया. और गुरुवार दोपहर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि सहपऊ क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
हाथरस में 9वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार - Up Live Updates - UP LIVE UPDATES
![हाथरस में 9वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार - Up Live Updates UP LIVE UPDATES](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-04-2024/1200-675-21144940-thumbnail-16x9-news12.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 4, 2024, 3:13 PM IST
|Updated : Apr 4, 2024, 8:03 PM IST
20:01 April 04
हाथरस में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी पकड़ाया
18:27 April 04
भतीजे ने चाची के प्यार की खातिर चाची संग मिलकर की चाचा की हत्या
मुरादाबाद:मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. चाची रिंकी के प्यार में अंधे भतीजे सुनेपाल ने चाची के साथ मिलकर चाचा हरदयाल यादव को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक की पत्नी अपने जेठ के बेटे से प्यार करती थी. जिसके चक्कर में अपने पति के भतीजे के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. किसी को रिंकी पर शक ना ही इसके लिए सुनेलाल ने चाची के हाथ पैर बंधकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया था. पत्नी ने गांव वालों को अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने और उसके हाथ पैर बांधने की कहानी सुनाई. पुलिस ने भी पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो मृतक की पत्नी रिंकी पर शक हुआ. जब पुलिस ने उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो रिंकी ने अपने भतीजे के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूली. रिंकी ने बताया कि उसका पति हरदयाल उसके प्रेमी भतीजे सुनेलाल के बीच रोड़ा बन रहा था. इसलिए भतीजे से एक तोहफा मांगा की अगर वह मुझसे प्यार करता है, तो अपने चाचा को हमेशा हमेशा के लिए रास्ते से हटा दो. पुलिस ने दोनों आरोपी चाची और भतीचे को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे.
17:34 April 04
बरेली में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, यह जोड़ा कई दिनों से गांव से फरार था. पुलिस जांच में जुटी
बरेली:यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी थाना इलाके में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. प्रेमी जोड़े की लाश गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा ओमपाल(22) और निर्मला(21) एक ही गांव गुआरी का रहने वाला था. लेकिन जाति अलग-अलग होने के चलते घर वाले उनके प्रेम प्रसंग के विरोध में थे. प्रेमी जोड़ा पिछले एक अप्रैल को गांव से फरार हो गया था. जहां गुरुवार को दोनों की लाश मिलने से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शवों के पास जहरीले पदार्थ के डिब्बे पड़े हुए मिले. परिजनों से बात करने के बाद घटना के कारण की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
16:07 April 04
कानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर फिर टला फैसला, 6 अप्रैल को अगली सुनवाई, कोर्ट में भड़के सोलंकी
कानपुर: कानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले में फैसला फिर टल गया है. कोर्ट ने अगली तारीख 6 अप्रैल की दी है. वहीं इस दौरान सुनवाई टलने पर इसफान सोलंकी भड़क गए. दरअसल पेशी के बाद दो घंटे तक सोलंकी को पुलिस लाइन में रखा गया. सपा विधायक ने कोर्ट से बाहर जाते समय चिल्लाकर कहा- जानवर हूं मैं. आप सभी जाकर पुलिस कमिश्नर से पूछिए क्या मेरा एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लाइन ले गए थे मुझे. मैं न्यायपालिका के सम्मान में कोर्ट आया था. पर मुझे दो घंटे तक पुलिस लाइन में सुनसान जगह क्यों रखा गया.
15:45 April 04
अलीगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत, सौ मीटर तक बाइक खींचकर ले गई ट्रेन
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में गुरुवार को जेल पुल के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते समय सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुचीं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि, गुरुवार सुबह बिहार से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से यह हादसा हुआ है. शहर के बन्नादेवी थाना इलाक में जेलपुल के नीचे से होकर दो बाइक सवार युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. बाइक ट्रैक पर फंस गई. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे के दौरान बाइक भी ट्रेन में फंस गई, करीब 100 मीटर तक ट्रेन उसे खींच कर ले गई.
15:21 April 04
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने पार्टी में आने का निमंत्रण दिया है.
इटावा: इटावा से निवर्तमान बीजेपी सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव एक हो गए हैं, लेकिन दिल से एक नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि बदायूं से शिवपाल सिंह बुरी तरह से हार रहे हैं. इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतार रहे हैं. इतना ही नहीं कठेरिया ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को भाजपा में आने का खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल सिंह बीजेपी में आते हैं, तो उनका न केवल दिल से बल्कि जोरदार सम्मान किया जाएगा. सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, मुलायम सिंह यादव ने मेहनत से सपा को खड़ा किया था, लेकिन उनके बेटे ने पार्टी को बर्बाद कर दिया है.
14:37 April 04
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें.सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ.
उन्नाव: बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन निशाना साधा है. महाराज ने कहा कि जब सांसद थीं अन्नू टंडन तब पार्लियामेंट में उठा था प्रकरण स्विस बैंक खाते की हुई थी चर्चा. साक्षी ने कहा की दुर्भाग देखिए इंडिया गठबंधन नहीं रहा अब इंडी गठबंधन हो गया है. तो इस इंडी गठबंधन में अन्नू टंडन पर आरोप लगाने वाले केजरीवाल इसी इंडी गठबंधन के अंग है.