बीच सड़क पर छेड़खानी का वीडियो. (Video Credit; Social Media) कानपुर :सचेंडी इलाके में स्कूल से घर जा रही 2 छात्राओं के साथ युवक ने बीच रास्ते में छेड़खानी की. विरोध करने पर पिटाई भी की. युवक का दूसरा साथी इसका वीडियो बनाता रहा. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई. मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक सचेंडी इलाके के रहने वाले एक शख्स ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी और उसकी सहेली दोनों स्कूल से घर लौट रहीं थीं. इस दौरान रास्ते में प्रतापपुर के रहने वाले अमित गौतम ने उनकी स्कूटी रुकवा ली. इसके बाद छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मारपीट की. बेटी की सहेली ने युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक ने उसे भी पीटा.
अमित के दूसरे साथी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पिता के अनुसार घटना के दौरान सड़क से काफी लोग गुजर रहे थे, लेकिन शुरुआत में किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. आरोपी के साथी ने छात्राओं को बदनाम करने की धमकी भी दी. बाद में छात्राओं के शोर मचाने पर राहगीर दौड़े तो दोनों आरोपी भाग खड़े हुए.
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दो छात्राओं को पीटने का वीडियो सामने आया है. इस पर संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो बनाने वाले उसके दूसरे साथी अफरीदी को भी पकड़ लिया गया है. दोनों पर मुकदमा लिखा है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी के अनुसार आरोपी छात्रा से पहले से ही परिचित है.
यह भी पढ़ें :दुबई से लखनऊ आ रहे प्लेन में एयर होस्टेस से बदसलूकी, शराबी यात्री ने किया हंगामा, कराची में लैंडिंग की चेतावनी पर माना