कानपुर : कुछ दिनों पहले शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नजूल की 1000 करोड़ की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया था. मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत कई अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से जहां दो आरोपियों-अवनीश दीक्षित व राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं अन्य पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. अब डीसीपी पूर्वी की ओर से सभी फरार 8 आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी गई.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि अली अब्बास, विंसेंट विक्रम उर्फ विक्की चार्ल्स, संदीप शुक्ला, अर्पण एरियल, नौरिस एरियल अभिषेक एरियल, हरेंद्र मसीह व जीते झा की गिरफ्तारी पर पहले 25-25 हजार का इनाम घोषित था. अब इसे बढ़ाकर 50-50 हजार कर दिया गया है.
ऐपीफैनी कंपाउंड बेचने वालों पर भी दर्ज होगा मुकदमा : सिविल लाइंस के अलावा जिला प्रशासन के अफसरों को कुछ दिनों पहले यह जानकारी मिल गई थी कि शहर के चुन्नीगंज थाना क्षेत्र स्थित ऐपीफैनी स्कूल कंपाउंड की नजूल की जमीन पर भी अवैध कब्जे कर प्लाटिंग की गई और उन्हें बेचा गया. अब जिला प्रशासन के अफसरों ने प्लाटिंग कर खरीद व बिक्री करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है.