कानपुर :साइबर जालसाजों ने डीएम के पेशकार को भी ठग लिया. ठगों ने पेशकार को उनके बेटे के गिरफ्तार होने का झांसा देकर 60 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए. पेशकार ने साइबर सेल में शिकायक दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पेशकार के पास मंगलवार को पाकिस्तान के कोड नंबर से वाट्सएप कॉल आया था. साइबर ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर बेटे को छोड़ने के नाम पर पेशकार को अपना शिकार बना लिया.
डीएम कोर्ट के पेशकार वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 13 अगस्त की दोपहर वह कार्यालय में थे. इसी बीच करीब 3:00 बजे उनके वाट्सएप पर एक कॉल आया था. कॉल उठाते ही उधर से एक आदमी ने कहा कि आपका लड़का अन्य चार लड़कों के साथ पुलिस केस में यहां फंस गया है. हम पुलिस क्राइम ब्रांच से बात कर रहे हैं. उन्होंने जब अपने बेटे से बात करने के लिए बोला तो उधर से उन्हें किसी लड़के के रोने की आवाज आने लगी.
इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि कॉल मत कट करना और भूलकर भी इसकी जानकारी किसी को मत देना. तुम्हारा लड़का बहुत सीधा है. हम इसे जल्द ही छोड़ देंगे. तुम बस 60 हजार का इंतजाम करके इस नंबर पर 7877523761 पर गूगल पे कर दो. थाने के बाहर मीडिया आ गई है. अगर पैसे भेजने में तुम देर करोगे तो हम यहां पर कुछ नहीं कर पाएंगे.